2012-07-07 14:28:33

स्कूल प्रबंधक फादर की सहायता के लिये आदिवासी नेता


भोपाल, 7 जुलाई, 2012 (कैथन्यूज़) मध्यप्रदेश में आदिवासी ने फादर जोहन क्वाद्रोस पर हुए आक्रमण करने वालों पर कारवाई करने का निर्णय लिया है।

कैथन्यूज़ के अनुसार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आदिवासी नेता हरिसंह मार्डी ने कहा कि यह खेदपूर्ण है कि फादर जोहन पर अडमिशन के मामले को लेकर हमले के लिये ज़िम्मेदार लोगों पर कोई कारवाई नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि पुरोहित तिरस्कृत आदिवासियों के विकास के लिये कार्य करते हैं और यदि कोई पुरोहितों पर हमला करता है तो यह आदिवासी समुदाय पर हमला है।

विदित हो कि मध्यप्रदेश के मंडाला में अवस्थित भारत ज्योति हाईयर सेकेन्डरी स्कूल के मैनेजर फादर क्वाद्रोस पर 28 जून को इसलिये हमला किया गया क्योंकि उन्होंने एक ‘अयोग्य’ करार दिये छात्र का अडमिशन स्कूल में नहीं किया।

घटना की जानकारी देते हुए फादर क्वाद्रोस ने बतलाया कि जब 28 जूल को स्कूल पहुँचे तो वहाँ पहले से उपस्थित क युवा ने वार किया और बाद में उसके साथ आया दूसरे युवक ने भी उसका साथ दिया।

फादर ने बतलाया कि उस पर आक्रमण करने वाला युवक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का सदस्य है जो बीजेपी का यूथ विंग है। इसके पहले ही उस युवा ने फादर को इसलिये धमकी दी अडमिशन नहीं किये जाने के बुरे परिणाम होंगे।

फादर ने बतलाया कि पुलिस को इसकी शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कदम नहीं उठाये हैं।

पुलिस की अकर्मण्यता की शिकायत होने पर स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मामले का नज़रअंदाज़ नहीं किया है पर स्थानीय चुनाव की व्यस्ता के कारण कारवाई में देरी हुई।
आदिवासी नेता मार्डी ने कहा कि अगल पुलिस उचित कारवाई नहीं करती इस मामले को सुलझाने के लिये राज्य के उच्चाधिकारियों की मदद ली जायेगी।

विदित हो कि भारत ज्योति हाई स्कूल जबलपुर धर्मप्रांत का एक काथलिक स्कूल है जहाँ हिन्दी और अँग्रेजी दोनों माध्यमों की पढ़ाई होती है और करीब 2 हज़ार विद्यार्थी इस शिक्षा ग्रहण करते हैं।

ग़ौरतलब है कि अतिवादी हिन्दु ईसाई स्कूलों पर धर्मातरण का आरोप लगाते रहते हैं पर अपने बच्चों का नामांकन ईसाई स्कूलों पर कराने के लिये दल-बल और धमकी का सहारा लेते हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.