2012-07-07 14:23:23

संत पापा ‘वेरवाइटसों’ से मिलेंगे


वाटिकन सिटी, 7 जुलाई, 2012 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें 9 जुलाई, सोमवार को कास्तेल गंदोल्फो के निकट नेमी गाँव के ‘वेरबाइट्स’ धर्मसमाजियों से मुलाक़ात करेंगे।

विदित हो कि सन् 2010 के जनवरी माह से ‘वेरबाइटस्’ निवास को ‘अद जेन्तेस सेंटर’ रूप में जाना जाता है जहाँ वाटिकन द्वितीय महासभा की मिशन आयोग ने कलीसिया की मिशनरी गतिविधियों संबंधी घोषणा का प्रारूप तैयार किया था।

संत पापा के नेमी जाने के बारे परमधर्मपीठीय आवास के प्रीफेक्ट ने एक विज्ञप्ति जारी कर बतलाया कि मिशन के लिये तैयार किये गये डिक्री या आज्ञप्ति में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने तब एक प्रोफेसर रूप में अपना योगदान दिया था।

मालूम हो कि वाटिकन द्वितीय महासभा में मिशन के लिये तैयार किये गये दस्तावेज़ की सभा 29 मार्च से 3 अप्रैल 1965 तक चली थी।

प्रीफेक्ट ने बतलाया कि वाटिकन द्वितीय के आरंभ होने के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ‘मिशनरीस ऑफ द डिवाइन वर्ड’ धर्मसमाजियों के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

परमधर्मपीठीय निवास के प्रीफेक्ट ने बाताया कि संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें की अगवानी वेरवाइटस् धर्मसमाज के नवनियुक्त सुपीरियर जेनेरल फादर हेइन्ज़ कुलुके करेंगे। उनके साथ वर्त्तमान जेनेरल फादर अंतोनियो पेरनिया और समाज के प्रोक्यूटर जेनेरल जियानकारलो भी उपस्थित होंगे।

कार्यक्रम के अनुसार संत पापा समाज की आमसभा (जेनेरल चैप्टर) के लिये एकत्रित 150 प्रतिनिधियों से मुलाक़ात करेंगे और उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद देंगे।














All the contents on this site are copyrighted ©.