2012-07-06 18:35:44

मेक्सिको के धर्माध्यक्षों द्वारा नयी सरकार से जनता की जरूरतों को पूरा करने का आग्रह /a>


मेक्सिको सिटी 6 जुलाई (सीएनए) मेक्सिको के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने पहली जुलाई को देश में सफलता और शांतिपूर्वक राष्ट्रपति चुनाव सम्पन्न् होने के लिए सब मेक्सिकोवासियों को धन्यवाद देते हुए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एनरिक पेना नियेतो की सरकार से आग्रह किया है कि वह मेक्सिको की जनता की जरूरतों को पूरा करे।
मेक्सिको धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष कारलोस अगुर्र रेटेस और सचिव धर्माध्यक्ष विक्टर रेने रोदरिग्वेज गोमेज द्वारा हस्ताक्षरित संदेश में धर्माध्यक्षों ने चुनाव में विजयी होनेवाले उम्मीदवारों और दलों को बधाई देते हुए पराजित होनेवाले उम्मीदवारों और दलों की सराहना कि जिन्होंने स्वीकारा कि लोकतंत्र में जनता की इच्छा सर्वोपरि है। रविवार को सम्पन्न चुनाव में पेना नियेतो विजयी हुए। देश के सामने गंभीर आर्थिक समस्याएँ तथा मादक पदार्थों के कारण होनेवाली हिंसा की समस्याएँ हैं। नियेतो की Institutional Revolutionary Party मेक्सिको में 71 वर्षों तक सत्ता सँभाला है तथा 12 वर्षों के बाद इस दल की सत्ता में पुनः वापसी हुई है।
धर्माध्यक्षों ने अपने वक्तव्य में कहा कि वे नयी सरकार, सांसदों, राज्यपालों, स्थानीय विधायकों तथा अन्य प्रशासनाधिकारियों के लिए प्रार्थना अर्पित करते हैं जो आगामी दिनों में देश के संचालन के लिए अपनी जिम्मेवारी लेंगे. इसके साथ ही धर्माध्यक्षों ने ग्वादालुपे की माता मरियम के संरक्षण की कामना की जो प्रशासनाधिकारियों को आलोकित करे ताकि मेक्सिको की जनता की जरूरतों को वे ध्यानपूर्वक पूरा कर सकें। शांतिपूर्वक चुनाव होना दर्शाता है कि मेक्सिको की जनता द्वारा इच्छित शांति, न्याय और विकास पाने के लिए मेक्सिको में लोकतंत्र को विशिष्ट पथ मानते हुए मान्यता दी जाती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.