2012-07-04 10:00:14

लन्दनः बच्चों के लिये प्रकाशित बाईबिल प्रतियों ने किया पाँच करोड़ पार


लन्दन, 04 जुलाई सन् 2012 (ज़ेनित): "एड टू द चर्च इन नीड" अन्तरराष्ट्रीय काथलिक लोकोपकारी संगठन ने बच्चों के लिये प्रकाशित बाईबिल के पाँच करोड़ पार कर लेने को एक मील का पत्थर बताया है।
"ईश्वर बच्चों से बात करते हैं", शीर्षक से, सन् 1979 ई. में बाईबिल को बच्चों के लिये विभिन्न भाषाओं में उपलभ्य बनाने की योजना शुरु की गई थी जब से यह 172 भाषाओं में अनुदित की जा चुकी है। पाँच करोड़वाँ बाईबिल अनुवाद उमबुन्दु भाषा में प्रकाशित किया गया जो अफ्रीका के अँगोला में बोली जाती है।
"एड टू द चर्च इन नीड" संगठन में परिवार प्रेरिताई के लिये ज़िम्मेदार मरिया ज़ारोव्स्की ने कहा, "लाखों लोगों के लिये बच्चों की बाईबिल अनमोल है क्योंकि यही एकमात्र धार्मिक पुस्तक है जो उनकी भाषा में लिखी हुई है जिससे बच्चे प्रार्थना करना सीखते हैं।"
उन्होंने कहा, "हज़ारों बच्चों के लिये बाईबिल की अनूदित कॉपी एकमात्र पुस्तक है जिसे वे पढ़ सके हैं और कभी कभी यही एकमात्र पुस्तक है जो परिवारों की सम्पत्ति होती है।"
उन्होंने बताया कि सन् 2012 में, 23 विभिन्न भाषाओं में बच्चों के लिये अनुदित दस लाख से अधिक बाईबिलें प्रकाशित की जायेंगी इनमें, किकूयू, लुओ तथा पोकोत भाषाएँ भी शामिल हैं। अँग्रेज़ी तथा स्वाहिली के साथ साथ, ये सभी भाषाएँ केनिया में बोली जाती हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.