2012-07-04 13:16:33

ईसाइयों पर हुए हमले में अनेक घायल


हनोई, 4 जुलाई, 2012 (एशियान्युज़) वियेताम के कुवोंग जिले के विन्ह धर्मप्रांत में स्थानीय अधिकारियों के उकसावे पर वियेतनाम पैट्रियोटिक फ्रंट से संबेधित कुछ बदमाशों ने 1 जुलाई की शाम रविवारीय यूखरिस्तीय बलिदान के लिये एकत्र ख्रीतीयों पर हमला किया और कई लोगों को घायल कर दिया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार स्थानीय अधिकारी इन भाड़े के बदमाशों को 25 डॉलर देते हैं ताकि ये पुरोहितों के साथ मारपीट करें और ईसाई समुदाय को परेशान करें।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों के एक दल ने ख्रीस्तीयों पर उस समय आक्रमण किया जब 1 जुलाई की संध्या फादर जे.बी. नूवेन दिन्ह थुक मिस्सा अनुष्ठान चढ़ा रहे थे।

तोड़-फोड़ करने वाले इस उग्रवादी दल ने ईसाइयों के साथ मार-पीट की और अनेकों को घायल कर दिया। घायलों में मरियो गो थी थान के सिर में गंभीर चोट आयी है और उनका इलाज़ गहन चिकित्सा ईकाई में चल रहा है।

विदित हो कि पिछले नवम्बर माह से ही स्थानीय अधिकारियों ने उग्रवादी दलों के साथ मिल कर ईसाइयों पर आक्रमण करना जारी रखा है।

हाल ही में कोन कुवोन्ग के अधिकारियों ने जिला के मुख्य सड़कों पर ईसाइयों के खिलाफ़ नारे लगाये और ईसाइयों पर अवैध रूप से मिस्सा-पूजा अर्पित करने का आरोप लगाया था।

स्थानीय अधिकारियों ने ईसाइयों को चेतावनी दी थी कि वे मिस्सा-पूजा में सम्मिलित न हों। उन्हें इस बात का वादा करने के लिये बाध्य किया था कि वे इसमें हिस्सा नहीं लेगे। अधिकारियों ने कहा था कि ‘मिस्सा करना वियेतनाम के कानून का उल्लंघन है’।

स्थानीय ईसाइयों ने पुलिस की मनमानी और हिंसक दमन के ख़िलाफ आवाज़ उठायी है और सरकार से माँग की है कि वह इस प्रकार की हिंसा का अन्त करे और धार्मिक स्वंत्रता के सिद्धांत का सम्मान करे।

समाचार के अनुसार अब इस संबंध में कोई कारवाई नहीं हुई है। पुलिस ने चर्च के अधिकारियों की पहुँच से अपने को बाहर कर दिया है इसलिये किसी प्रकार का मिस्सा पूजा अर्पित करना कठिन हो गया है।

स्थानीय कलीसिया विन्ह के धर्माध्यक्ष से उम्मीद कर रही है कि वे इस समस्या के समाधान के लिये कोई ठोस कदम उठाये और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.