2012-07-02 13:07:05

फादर लोमबारदी ने केन्या चर्च हमले की निन्दा की


वाटिकन सिटी, 2 जुलाई, 2012 (वीआर, अंग्रेज़ी) वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोम्बारदी ने उत्तरी केन्या के गारिस्सा में एक चर्च में हुए हमले की कड़ी निन्दा की है।
इस हमले में 17 लोगों की मौत हो गयी और करीब 60 अन्य घायल होने के समाचार हैं। सोमालिया में शाबाब उग्रवादियों को दबाने के लिये केन्या द्वारा सेना के भेजे जाने के बाद, रविवार 1 जुलाई को चर्च में किया गया यह हमला सबसे बड़ा था।
फादर लोमबारदी ने वाटिकन रेडियो से बातचीत करते हुए कहा कि इस प्रकार के हमले ‘चिन्ताजनक’ और ‘भयानक’ हैं।
फादर ने कहा कि वे हमला के शिकार लोगों को अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं । उन्होंने कहा है कि यह ज़रूरी है कि हम मिलकर ईसाइयों की धार्मिक स्वतंत्रता का समर्थन करें और ऐसे ग़ैरजिम्मेदार करतूतों का विरोध करें जो विभिन्न धर्मों के बीच घृणा फैलाते हैं।
वाटिकन प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने कहा कि सोमालिया जैसे देशों में स्थायी शांति के लिये प्रयास किये जाने चाहिये क्योंकि यहाँ की बुरी स्थिति से निकटवर्ती प्रांत प्रभावित हो रहे हैं।


















All the contents on this site are copyrighted ©.