2012-06-28 13:38:02

‘सिटी ऑफ जोय’ के प्रसिद्ध लेखक की हालत गंभीर


कोलकाता, 28 जून, 2012 (कैथन्यूज़) धन्य मदर तेरेसा के सहयोगी और प्रसिद्ध किताब ‘सिटी ऑफ जोय’ के लेखक दोमिनक लापियेर गंभीर रूप से बीमार हैं।
सिगनिस इंडिया के अध्यक्ष सुनील लुकस ने जानकारी दी है कि लापियेर फ्राँस स्थित अपने निवास में गिर गये थे जिससे उनके सिर में चोट आयी और वे कोमा में चले गये हैँ। उन्हें गहन चिकित्सा वार्ड में ऑक्सीजन दिया जा रहा है।
लापियेर के मित्र जेस्विट फादर गस्तों रोबेर्ज ने लोगों से प्रार्थना की अपील की है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के अनुसार उनकी तबीयत बहुत ही ख़राब है क्योंकि गिरने से उनका मष्तिष्क प्रभावित हो गया है जो कि अति घातक है।
काथलिक सिनेमा और रेडियो की काथलिक संगठन सिगनिस की पश्चिमी बंगाल यूनिट ने अलायन्स फ्रांस, स्वयंसेवी संगठन ‘उडयन’ और कई अन्य संगठनों के साथ मिलकर 29 जून को एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया है।
संगठन के अध्यक्ष सुनील लुकस ने कहा कि कोलकाता की धन्य मदर तेरेसा की कब्र को पकड़ कर हम विशेष प्रार्थना करें ताकि ला पियेर को स्वास्थ्य लाभ हो सके।
विदित हो कि उन्होंने मदर तेरेसा पर ‘इन द नेम ऑफ गॉडस् पूवर’ नामक एक फ़िल्म बनायी थी जिसे सन् 1997 में रिलीज़ किया गया था। यह मदर तेरेसा पर प्रथम वृत्तचित्र था जिसने मदर तेरेसा और लापियेर दोनों को प्रसिद्ध बनाया।
लापियेर की किताब ‘द सिटी ऑफ जोय’भी बहुत लोकप्रिय हुआ इसका अनुवाद कई भाषाओं में किया गया। किताब की रोयल्टी को उन्होंने अपने स्वयंसेवी संस्था उडयन में लगाया और कोलकाता के निकटवर्ती क्षेत्रों में कई छोटे अस्पताल खोले।
उनके योगदान के लिये सन् 2008 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण का सम्मान दिया
लापियेर का जन्म 30 जुलाई सन् 1931 ईस्वी में फ्रांस के चारेन्त मरिटाई में हुआ था। जब वे 13 वर्ष के थे तब वे अमेरिका चले गये और उनकी आरंभिक पढ़ाई-लिखाई न्यू आरलियन्स के एक जेस्विट स्कूल में हुई।









All the contents on this site are copyrighted ©.