2012-06-28 13:35:41

दो परंपरायें, एक आवाज़


वाटिकन सिटी, 28 जून, 2012 (लोसेर्भातोरे रोमानो) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के आमंत्रण पर अंगलिकन कलीसिया का एक प्रतिनिधिमंडल 29 जून को रोम के संत पेत्रुस महागिरजाघर में होने वाले संत पीटर और पौल के समारोही यूखरिस्तीय महोत्सव में हिस्सा लेगा।

वाटिकन समाचारपत्र ‘लोसेर्भातोरे रोमानो’ के अनुसार प्रतिनिधिमंडल में लंदन के वेस्टमिनस्टर अबी या मठ का गायक दले और कई पादरी शामिल हैं।

संत पापा की इच्छा के अनुसार वेस्टमिनस्टर अबी का गायक दल यूखरिस्तीय बलिदान की पूजनविधि में संत पापा के गायक दल ‘ द कपेल्ला मुजिकाले पोन्तिफिचिया "सिस्टीना" के साथ मिलकर संगीत में अपना योगदान देगी।

उधर वेस्टमिन्सटर मठ के ओर्गोनिस्ट और निदेशक जेम्स ओ’ डोनेल इंगलैंड की कलीसिया की परंपरागत धुन बजायेंगे।

विदित हो कि संत पापा के सिस्टीन चैपल के गायक दल के साथ इस विशेष समारोह में गाने की योजना को उस समय अंतिम रूप दिया गया था जब संत पापा सन् 2010 के सितंबर माह में इंगलैंड की यात्रा की थी और वेस्टमिन्सटर के मठ में सान्ध्य प्रार्थना की थी।

संत पापा पूजन विधि के कुछ परंपारिक संगीतों से अति प्रभावित हुए थे।

इटली में अपने पाँच दिवसीय कार्यक्रम में वेस्टमिस्टर मठ का गायक दल ने 27 जून बुधवार को रोम में अवस्थित संत मेरी मेज़र बसिलिका में एक संगीत कार्य किया।
अन्य कार्यक्रमों में 28 जून को सिस्टीन चैपल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहाँ वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल बेरतोने और अन्य अधिकारी हिस्सा लेंगे।

29 जून को सान्ता मरिया सोपरा मिनेरवा में और 30 को मोन्तेकस्सीनो के मठ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

आशा की जा रही है कि संत पापा और कंटेरबरी के महाधर्माध्यक्ष की इच्छा के अनुरूप वेस्टमिन्सटर मठ के गायक दल का रोम दौरा ईश्वर की कृपा से काथलिकों और अंगलिकनों की पूर्ण दृश्य एकता के प्रयासों को बल प्रदान करेगा।

















All the contents on this site are copyrighted ©.