2012-06-22 17:34:22

विश्वास के वर्ष की अवधि में रोम में सम्पन्न होनेवाले कार्यक्रमों की घोषणा


रोम 22 जून 2012 (वी आर अंग्रेजी) नवीन सुसमाचार प्रसार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रिनो फिसीकेल्ला ने वाटिकन प्रेस कार्यालय में 21 जून को आयोजित प्रेस सम्मेलन में 11 अक्तूबर 2012 से लेकर 24 नवम्बर 2013 तक विश्वास के वर्ष (Year of Faith) को दौरान रोम में होनेवाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अपने प्रेरितिक पत्र पोरता फिदेई में लिखा था कि संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी परमाध्यक्षीय प्रेरिताई के आरम्भ में ही कहा था कि विश्वास के पथ की पुर्नखोज करने की जरूरत है ताकि ख्रीस्त के साथ साक्षात्कार के आनन्द और बढ़ते नवीकृत उत्साह को रेखांकित किया जा सके। इस विचार के आलोक में महाधर्माध्यक्ष फिसिकेल्ला ने कहा कि संत पापा ने विश्वास का वर्ष घोषित किया है सुसंयोग है कि यह दो वर्षगाँठों का समारोह होगा। सन 1962 में वाटिकन द्वितीय महासभा के आरम्भ होने की 50 वीं वर्षगाँठ तथा सन 1992 में काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा की प्रकाशना की 20 वीं वर्षगाँठ।
महाधर्माध्यक्ष फिसिकेल्ला ने कहा कि विश्वास के वर्ष का लक्ष्य असंख्य विश्वासियों के विश्वास को समर्थन प्रदान करना है जो दैनिक जीवन की कठिनाईयों के मध्य भी अपने जीवन को दृढ़ता और साहसपूर्वक प्रभु येसु को समर्पित करते हैं। हमारी कामना है कि यह वर्ष विश्वासियों को प्रेरणा प्रदान करे कि वे नवीकृत दृढ़ता, आत्म-विश्वास और आशा के साथ पूर्ण रूप से अपने विश्वास की घोषणा करें। यह समय सुअवसर होगा कि पूजनधर्मविधि में अपने विश्वास के समारोह को विकसित करें विशेष रूप से पवित्र यूखरिस्त के प्रति भक्ति को बढ़ायें। इसके साथ ही हमारी आशा है कि विश्वासियों द्वारा दिया जानेवाला जीवन का साक्ष्य अपनी पूरी निष्ठा में बढे।
प्रेस सम्मेलन के दौरान महाधर्माध्यक्ष फिसिकेल्ला ने विश्वास के वर्ष की अवधि में रोम में सम्पन्न होनेवाले प्रमुख कार्यक्रमों की भी जानकारी प्रदान की। विश्वास के वर्ष पर जारी वेबसाईट का पता है www.annusfidei.va








All the contents on this site are copyrighted ©.