2012-06-21 17:20:17

लातविया के प्रधानमंत्री की संत पापा के साथ मुलाकात


वाटिकन सिटी 21 जून 2012 (जेनिथ) लातविया के प्रधानमंत्री वालदिस दोमव्रोस्की ने बुधवार को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात की।

वाटिकन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने होली सी तथा लातविया गणराज्य के मध्य विद्यमान मधुर संबंध पर जोर देते हुए समाज के लिए दिये जानेवाले काथलिक चर्च के योगदान तथा मुख्य रूप से परिवार और आध्यात्मिक एवं पारलौकिक मूल्यों के प्रति खुले मानववाद के प्रसार से जुडे सवालों पर विशिष्ट रूप से चर्चा की गयी।

दोनों देशों के पारस्परिक हितों से जुडे सवालों, विशेष रूप से आर्थिक और वित्तीय संकट से जुडे गंभीर मुद्दों पर बल दिया गया जो यूरोप के नागरिकों के जीवन को प्रभावित कर रहा है।

संत पापा के साथ मुलाकात सम्पन्न करने के बाद लातविया के प्रधानमंत्री श्री वालदिस ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और विदेश मामलों के अधिकारी मान्यवर महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मेमबेरती के साथ बातचीत की।








All the contents on this site are copyrighted ©.