2012-06-21 17:19:11

मोंतेनेगरो के राष्ट्रपति की संत पापा के साथ मुलाकात


वाटिकन सिटी 21 जून 2012 (सेदोक. वी आर वर्ल्ड) वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मोंतेनेगरो के राष्ट्रपति फिलिप वुजानोविक ने वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ 21 जून को मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और विदेश मामलों के अधिकारी महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मेमबेरती के साथ मुलाकात की। राष्ट्रपति महोदय की संत पापा के साथ भेंट का एक प्रमुख कारण वाटिकन और मोंतेनेगरो के मध्य सम्पन्न संधि की पुष्टि संबंधी दस्तावेज का आदान प्रदान करना था। इस समझौते के दस्तावेजों के आदान प्रदान द्वारा संधि के प्रावधान लागू हो गये हैं।

इस समझौते पर सन 2011 में हस्ताक्षर किये गये थे। यह संधि होली सी तथा मोंतेनेगरों के मध्य विद्यमान मधुर संबंध का फल है जिसकी स्थापना सन 2006 में मोंतेनेगरो द्वारा आजादी पाने के बाद से ही स्थापित की गयी थी। दस्तावेज के अनुसार काथलिक कलीसिया की वैधानिक पदवी या स्टेटस को मान्यता प्रदान करते हुए नागरिक समाज में इसके प्रमुख संस्थानों, प्रेरितिक गतिविधियों को संचालित करने की स्वतंत्रता तथा कलीसिया के नियमन संबंधी उसकी स्वायत्ता, धार्मिक स्वतंत्रता एवं संस्कृति, शिक्षा मेषपालीय सेवा और परोपकार के कार्यों को संचालित करने के लिए काथलिक कलीसिया को स्वीकृति प्रदान की गयी है।

बातचीत के दौरान रेखांकित किया गया कि यह संधि कानून और लोकतांत्रिक सिद्धांन्तों के मामले में सकारात्मक विकास को प्रस्तुत करती है जिसपर मोन्तेनेगरो देश अपने भविष्य का आधार बनाना चाहता है। इसके साथ ही फलप्रद विचार विमर्श के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुददों और क्षेत्रीय परिस्थिति से जुड़ी बातों पर भी चर्चा की गयी। यूरोपीय संघ में पूर्ण रूप से शामिल होने के लिए मोंतेनेगरों के प्रयासों की भी होली सी द्वारा सराहना की गयी। अंततः दोनों पक्षों ने कलीसिया तथा देश के परस्पर हित के क्षेत्रों में रचनात्मक संवाद द्वारा सहयोग की भावना को जीवंत बनाये रखने की इच्छा व्यक्त किया।







All the contents on this site are copyrighted ©.