2012-06-21 17:22:03

नाईजीरिया में हिंसा और आतंकवाद को समाप्त करने की संत पापा की अपील


वाटिकन सिटी 21 जून 2012 (जेनिथ) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के समय अपील करते हुए नाईजीरिया में हिंसा को समाप्त किये जाने की अपील की। विगत रविवार को तीन ईसाई गिरजाघरों को निशाना बनाकर आत्मघाती बम विस्फोट किये गये। स्थानीय रेड क्रास के अनुसार इन हमलों में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गयी। ये बम विस्फोट ईसाई चर्चों के खिलाफ हमलों की शृंखला में नवीनतम हमले थे। नाईजीरिया के दमातुरू और कादूना शहरों में चरमपंथी इस्लामी समूह बोकोहरम द्वारा रविवार को किये गये तीन चर्चो में हुए बम विस्फोटों में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गयी। बम विस्फोटों के बाद हुई प्रतिक्रियावादी हिंसा में 61 से भी अधिक लोगों की हत्या हो गयी और अनेक लोग घायल हो गये।

बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अंत में संत पापा ने कहा कि नाईजीरिया से आ रही खबरों पर वे गहन रूप से चिंतित हैं क्योंकि ईसाई विश्वासियों के खिलाफ आतंकवादी कृत्य जारी हैं। वे हिंसा के शिकार हुए लोगों और पीडितों के लिए अपनी प्रार्थना अर्पित करते हुए हिंसा के जिम्मेदार लोगों से अविलम्ब रक्तपात पर रोक लगाने की अपील करते हैं जिसमें अनेक निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। संत पापा ने यह भी आशा व्यक्त की कि नाईजीरियाई समाज के सब सामाजिक अंग पूरा सहयोग करेंगे और बदला लेने की राह पर नहीं चलेंगे ताकि शांतिमय और सहृदयता पर आधारित नाईजीरियाई समाज के निर्माण के लिए सब नागरिक मिलकर एक साथ काम कर सकें। वे ऐसा समाज बना सकें जहाँ धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को पूर्ण सुरक्षा मिलती है।

चरमपंथी समूह बोको हरम नाईजीरिया में शरीरत कानून लागू करने तथा इस्लामिक सरकार बनाने के लिए हिंसक अभियान चलाए हुए है। नाईजीरिया की आबादी 150 मिलियन है। देश के उत्तरी भाग में मुसलमानों की तथा दक्षिणी भागों में ईसाईयों की संख्या अधिक है।








All the contents on this site are copyrighted ©.