2012-06-12 11:23:21

गोआः हिन्दू चरमपंथियों को मुख्यमंत्री की चेतावनी


गोआ, 11 जून सन् 2012 (ऊका समाचार): गोआ के मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर ने हिन्दू चरमपंथियों को चेतावनी दी है राज्य में किसी भी प्रकार की अस्त-व्यस्तता फैलाने वालों के विरुद्ध सरकार सख़्ती से पेश आयेगी।

पर्यटन के लिये मशहूर गोआ राज्य में इन दिनों राम सेना तथा अन्य हिन्दु चरमपंथी दलों द्वारा आयोजित चार दिवसीय ऑल इन्डिया हिन्दू कनवेनशन जारी है। चरमपंथियों ने चेतावनी दी है कि वह राज्य से पश्चिमी प्रतीकों को नष्ट करने का भरसक प्रयास करेंगे।

राम सेना के नेता प्रमोद मुतालिक ने रविवार को उक्त कनवेशन का उदघाटन करते हुए गोआ के सभी पब्स और क्लबों को बन्द कराने की इच्छा व्यक्त की थी जो उनके अनुसार पश्चिमी संस्कृति के प्रतीक हैं।

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री पारिकर ने कहा कि जिन लोगों को पब्स और क्लबों से समस्या है उन्हें पुलिस से अथवा सीधे सरकार से शिकायत करनी चाहिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि लोग कुछ अवैध या कानून के विरुद्ध पाते हैं तो उन्हें शिकायत करने की पूरी स्वतंत्रता है किन्तु अपराध के विरुद्ध वे कड़ी कारर्वाई करेंगे। उन्होंने कहा, "कानून को अपने हाथों में लेने का किसी को अधिकार नहीं है और न ही कोई नैतिक पुलिस बन सकता है।"

इस बीच, पोन्डा में रविवार को आरम्भ उक्त कनवेनशन में हिन्दुओं से आग्रह किया गया कि वे एक हिन्दू राष्ट्र के निर्माण हेतु लम्बे समय तक बलिदानों के लिये तैयार रहें तथा सरकार एवं विदेशियों के आक्रमणों के आगे न झुकें।

हिन्दु जनजागृति समिति द्वारा आयोजित उक्त कनवेशन में हिन्दू बैंकों की स्थापना तथा मन्दिरों की पवित्रता को बरकरार रखने के लिये नियम संहिता के गठन का भी आह्वान किया गया। इसके अतिरिक्त हिन्दु चरमपंथी नेताओं ने प्रस्तावित "साम्प्रदायिक हिंसा अधिनियम" को भी हिन्दु धर्म को समाप्त करने का अन्तरराष्ट्रीय षड़यंत्र निरूपित किया।













All the contents on this site are copyrighted ©.