2012-06-11 15:04:41

येसु की उपस्थिति सर्वव्यापी


डुबलिन, आयरलैंड 11 जून, 2012(न्यूज़.वीए) आयरलैंड के डुबलिन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्टिक काँग्रेस 2012 के उद्धाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डुबलिन के महाधर्माध्यक्ष दियरमुइद मार्टिन ने कहा, "आज कलीसिया हर्ष मनाती है विजय या बाहरी तड़क-भड़क के कारण नहीं, बल्कि इसलिये क्योंकि उसे यूख्ररिस्तीय काँग्रेस का एक वरदान प्राप्त हुआ है जिसे पूरे आयरलैंड में विश्वास के रहस्यों पर प्रार्थनामय चिन्तन के बाद तैयार किया गया है।"

महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "विश्वास अर्थात् येसु की मृत्यु बलिदान और जीवनदायी पुनरुत्थान द्वारा येसु की उपस्थिति पूरी दुनिया में व्याप्त है जहाँ भी यूखरिस्तीय महोत्सव मनाया जाता और येसु की आराधना की जाती है।"

"आयरलैंड की कलीसिया आज उल्लसित है क्योंकि आज पूरी दुनिया से तीर्थयात्री यहाँ जमा है जो काथलिक कलीसिया की सार्वभौमिकता का साक्ष्य दे रहे हैं और आज आयरलैंड की कलीसिया के साथ विश्वासपूर्ण एकता दिखला रहे हैं।"

उन्होंने कहा, " मुझे खुशी है कि हमारे बीच अन्य अन्य ख्रीस्तीय कलीसियाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित है जो इस बात को दिखलाता है कि हम सभी बपतिस्ता के द्वारा एक कर दिये गये हैं।"

महाधर्माध्यक्ष ने कहा," आयरलैंड की कलीसिया यूखरिस्त संस्कार के लिये हर्ष मनाती है जिसके द्वारा प्रभु येसु ख्रीस्त ने अपना प्रेम हमें दिखलाया है और हमारे बीच उपस्थित रहते हैं।"

"आयरलैंड की कलीसिया अपने को नये बनाने के पथ पर अग्रसर है। वाटिकन द्वितीय महासभा के संदेश और उसकी शिक्षा नवीनीकरण के मार्ग में आयरलैंड की कलीसिया का प्रथप्रदर्शन कर रही है।"

उन्होंने कहा, " एक ओर पचास साल के इतिहास में नवीनीकरण के प्रयास जारी रहे तो दूसरी ओर कलीसिया के पचास वर्षों का इतिहास पाप, अंधेरा, अपराध और उत्पीड़नों का रहा है, विशेष के बच्चों के प्रति जिन्हें मदद की सबसे अधिक आवश्यकता है। बच्चों के प्रति जो कुछ हुआ उसके लिये हम पश्चातापी हैं।"

उन्होंने कहा, " आज आयरलैंड की कलीसिया को नवीनीकरण की ज़रूरत है यह एक लंबा रास्ता है। इसके लिये चाहिये नये सुसमाचार की ज़रूरत है। इसके लिये ज़रूरत है विश्वास के नवीनीकरण की और आज के संदर्भ में उसका साक्ष्य देने की।"

"आयरलैंड की कलीसिया आज नवीनीकरण के दौर से गुज़र रही है। ईश्वर की ओर से यह एक विशेष वरदान है जिसने पवित्र आत्मा, माता मरिया और संतों के उदाहरण प्रस्तुत कर आयरलैंड की मदद की है।"

महाधर्माध्यक्ष ने कहा, " हम आज अपनी शक्ति पर भरोसा नहीं रखते पर पूरी आशा करते हैं कि यूखरिस्तीय भोजन हमारी यात्रा में हमें मदद देगी ताकि हम येसु के निःस्वार्थ प्रेम में अपने आपको एक कर लें।"












All the contents on this site are copyrighted ©.