2012-06-11 15:05:38

"ईश्वर की सत्यता हमारी वफ़ादारी का श्रोत और आधार है"


वाटिकन सिटी, 11 जून, 2012 (सेदोक, वीआर) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा, "ईश्वर की सत्यता हमारी वफ़ादारी का श्रोत और आधार है।"

संत पापा ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने पोन्तेफिकल एकलेसियास्टिकल अकाडेमी के सदस्यों को वाटिकन सिटी में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों के लिये दुनिया के कोने-कोने में जाने के पूर्व वे सदस्यों को इस बात का प्रोत्साहन देना चाहते हैं कि वे उस ईश्वर पर आस्था रखते हुए अपने को तैयार करें जिन्होंने उन्हें आरंभ से प्रभु येसु ख्रीस्त के साथ एक होने के लिये बुलाया है।

संत पापा ने कहा, "मैं आज आप लोगों को इस बात की याद दिलाना चाहता हूँ ईश्वर की सत्यता ही हमारी वफ़ादारी का आधार और श्रोत है।बाईबल में वफ़ादारी को ईश्वरीय गुण रूप में बतलाया गया।ईश्वर ने अपने परिचय में कहा कि वे अपने लोगों की ग़ैरवफ़ादारी के बावजूद विधान के प्रति वफ़ादार हैँ। वे सच्चे और ईमानदार हैं। उनकी ईमानदारी और वफ़ादारी ने मानव को वफ़ादार होने की प्रेरणा दी है।"

ईश्वर के प्रति वफ़ादारी विश्वास का एक दिव्य वरदान है और इस गुण को वे ही प्रकट कर पाते हैं जिन्होंने ईश्वर को अपने सम्पूर्ण जीवन का आधार बनाया है। इसी आधार पर हम ईश्वर, परिवार, कलीसिया और अपनी बुलाहट के प्रति वफ़ादार हो सकते हैं।

संत पापा ने कहा, "मैं आप लोगों को इस बात के लिये प्रोत्साहन देता हूँ कि आप अपनी आध्यात्मिकता में ख्रीस्त के उत्तराधिकारी के सा अपना संबंध मजबूत कीजिये। एक ऐसा रिश्ता हो जिसमें आंतरिक भरोसा हो।"

संत पापा ने कहा, "आपकी जो वफ़ादारी है उसे आप उन लोगों के समक्ष व्यक्त होगी जब लोगों के दुःख और सुख के क्षणों में आप उनके साथ होंगे, उनकी संस्कृति को जानेंगे, उनके साथ एक कलीसिया रूप में जीवन बितायेंगे और ईश्वर ने लोगों को जो वरदान दिये हैं उनकी सराहना करेंगे।1

संत पापा ने कहा, " ऐसा होने से ही आप स्थानीय कलीसियाओं को संत पापा और कलीसिया के प्रति को ईमानदारी बनने में मदद दे सकते हैं। इतना ही नहीं आप संत पीटर के उत्तराधिकारी को भी इस बात के लिये मदद दे पायेंगे कि वह येसु मसीह द्वारा जो मिशन प्राप्त किया है बखूबी निभा सके और अपनी रेवड़ की रक्षा सप्रेम कर सके।

मैं आपको इस बात की भी याद दिलाना चाहता हूँ संत पापा के प्रति वफ़ादारी में आप ‘अन्धे’ न बने क्योंकि इस कार्य में विश्वास हमारी मदद करेगा।













All the contents on this site are copyrighted ©.