2012-06-07 11:54:53

चेन्नईः दुराचारी शिक्षकों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की चेतावनी


चेन्नई, 07 जून सन् 2012 (ऊका न्यूज़): तमिलनाडु सरकार ने चेतावनी दी है कि बच्चों के साथ यौन दुराचार के दोषी पाये जानेवाले शिक्षकों के खिलाफ वह सख्त कार्रवाई करेगी।

सूत्रों ने बताया कि बच्चों के विरुद्ध यौन दुराचार के कुछेक मामलों के उजागर होने के बाद राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा कि सरकारी एवं सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को यदि दोषी पाया गया तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जायेगा या अनिवार्य रूप से उनकी सेवानिवृत्ति कर दी जायेगी।

सूत्रों के अनुसार इससे पूर्व दोषी शिक्षकों को केवल निलंबित किया जाता था।

तमिल नाडु में इस समय 55,567 स्कूल हैं जहाँ साढ़े पाँच लाख शिक्षक 10 लाख से अधिक छात्रों को शिक्षा प्रदान करते हैं। हाल में स्कूलों की संख्या में वृद्धि देखी गई और साथ ही बच्चों के विरुद्ध यौन दुराचार के मामलों में भी वृद्धि देखी गई।

सरकारी आदेश के अनुसार, स्कूल के शिक्षकों सहित सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार व्यवहार नियमों का पालन करना अनिवार्य है तथा यौन अपराधों के लिए पहले से ही सख्त दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान है।

सूत्रों ने बताया कि सरकार ने, दोषी पाये जाने वाले शिक्षकों के टीचर्स ट्रेनिंग सर्टीफिकेट रद्द करने की भी घोषणा की है।

सूत्रों के अनुसार दण्डात्मक कार्रवाई के साथ साथ सरकार ने स्कूलों में छात्रों को मनोवैज्ञानिक सहायता उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.