2012-06-06 11:46:24

रोमः ख्रीस्त देह महापर्व पर सन्त पापा ख्रीस्तयाग अर्पित कर पारम्परिक शोभा यात्रा का नेतृत्व करेंगे


रोम, 06 जून सन् 2012 (सेदोक): रोम में, गुरुवार, 07 जून को, ख्रीस्त देह महापर्व के उपलक्ष्य में, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, रोम स्थित सन्त जॉन लातेरान महागिरजाघर में, सन्ध्या सात बजे, ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे तथा रोम के मरियम महागिरजाघर तक यूखारिस्त की पारम्परिक शोभा यात्रा का नेतृत्व करेंगे।

रोम के प्रतिधर्माध्यक्ष कार्डिनल अगोस्तीनो वाल्लीनी ने, मंगलवार को, एक परिपत्र जारी कर रोम धर्मप्रान्त की पल्लियों को इस समारोह में शरीक होने के लिये आमंत्रित किया।

उन्होंने लिखा, "मैं आप सबको यह पत्र सम्बोधित कर आमंत्रण देता हूँ ताकि अधिकाधिक लोग कलीसिया के इस समारोही क्षण में एकत्र होकर प्रभु ईश्वर को यूखारिस्त के अनुपम वरदान के लिये धन्यवाद ज्ञापित कर सकें, सार्वजनिक तौर पर प्रभु येसु ख्रीस्त में अपने विश्वास का साक्ष्य दे सकें तथा सन्त पापा के इर्द-गिर्द एकत्र होकर काथलिक कलीसिया में विद्यामन एकता को प्रकाशित कर सकें।"

कार्डिनल वाल्लीनी ने आगे लिखा, "ऐसे समय में जब सन्त पेत्रुस की पवित्रपीठ पर, लोगों को गुमराह करनेवाले, गम्भीर एवं अन्यायपूर्ण लांछन लगाये जा रहे हैं, हम एक साथ मिलकर प्रभु से आर्त याचना करते हैं कि वे हमारे बीच एकता को मज़बूत करें तथा हमें शान्ति का वरदान दें।"

ख्रीस्त देह महापर्व के उपलक्ष्य में पवित्र यूखारिस्त की शोभा यात्राओं की परम्परा सन् 1264 ई. में तत्कालीन सन्त पापा अर्बन चौथे द्वारा स्थापित की गई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.