2012-06-05 10:13:08

मुम्बईः भारत में बनी येसु के बारे में पहली 3-डी फिल्म


मुम्बई, 05 जून सन् 2012 (एशिया न्यूज़): भारत में, येसु मसीह पर पहली बार 3-डी फिल्म निर्मित की जा रही है जिसका शीर्षक हैः "चाँदी के तीस सिक्के"। उम्मीद है कि यह फिल्म एक साथ भारत तथा सम्पूर्ण विश्व के 5000 सिनेमाघरों में, आगामी वर्ष ईस्टर महापर्व के उपल्क्ष्य में जारी की जायेगी। मल्यालम और अँग़ेज़ी सहित कुल मिलाकर नौ भाषाओं में इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जिसकी शुरुआती लागत साढ़े तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।

फिल्म निर्माता जॉनी सागरिका ने एशिया न्यूज़ को बताया कि "इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी करने में उन्हें लगभग एक दशक का समय लग गया।" उन्होंने बताया, "निर्देशक वरनासला ने स्क्रिप्ट लेखन के लिये बाईबिल विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श के कई दौर आयोजित किये थे।"

उन्होंने बताया, "फिल्म की शूटिंग हैदराबाद की रामोजी राव फिल्म सिटी में शुरू होगी किन्तु इसके कई दृश्यों का फिल्मांकन जैरूसालेम में किया जायेगा। क्रूसीकरण के दृश्यों का फिल्मांकन कर्नाटक के हम्पी में किया जायेगा।"

इस फिल्म में लगभग 300 अभिनेता और अभिनेत्री काम करेंगे जिनमें से 50 केरल के हैं। नये अभिनेता जेरेमी जैरूस प्रमुख अभिनायक की भूमिका निभायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.