2012-06-01 14:43:41

कार्डिनल स्कोला का कहना ख्रीस्तीय परिवार जीवन में नवजागरण के संकेत


रोम इटली 31 मई 2012 सीएनए मिलान के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल आंजेलो स्कोला मानते हैं कि आशा के सच्चे चिह्न हैं कि मसीही परिवार नवजागरण के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा वे सोचते हैं कि संकेत कम नहीं है। आज वास्तविकता को देखना काफी है कि अधिकाँश अभिभावक और दादा दादी या नाना नानी चाहते हैं जिसे तकनीकि रूप से मसीही शुरूआत कहा जाता है अर्थात ख्रीस्तीय समुदाय में येसु के साथ निजी साक्षात्कार के लिए उनके बच्चों को परिचय और सहायता मिले।
पाँच दिवसीय 7 वाँ विश्व परिवार सम्मेलन 30 मई से 3 जून तक इटली के मिलान शहर में परिवार काम और समारोह शीर्षक से सम्पन्न हो रहा है। विश्व परिवार सम्मेलन में लगभग 150 देंशो से आये प्रतिभागी प्रार्थना करने तथा विवाह और परिवार जीवन के बारे में अध्ययन और इसका समारोह मनाने के लिए जमा हुए हैं। कार्डिनल स्कोला की आशा है कि इस वर्ष की मीटिंग वर्तमान परिवार जीवन के लिए आशा के अनेक कारणों को रेखांकित करेगी जिनके बारे में बहुत कम कहा जाता है क्योंकि सामन्यतः ज्यादा ध्यान सबसे अधिक समस्यावाले बिन्दुओं पर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पल्लियों का दौरा करते हुए उन्होंने देखा कि विभिन्न प्रकार के अनुभव हुए हैं, नये संबंध बने हैं, असंख्य मसीही परिवारों ने टूटे परिवारों पर विशेष ध्यान देकर उनकी सहायता की है। इसके साथ ही वर्तमान वित्तीय संकट के दौर में विभिन्न पीढियों के लोगों के मध्य सह्दयता बढी है।
परिवारों में भी विभिन्न पीढियों के लोगों के मध्य एकता बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इससे अत्यंत दबाव में रहनेवाले दम्पतियों को भी आराम करने और साँस लेने की फुर्सत मिल पा रही है। 7 वें विश्व परिवार सम्मेलन का चरमोत्कर्ष रविवार 3 जून को संत पापा की अध्यक्षता में सम्पन्न ख्रीस्तयाग के साथ होगा जो कि मिलान शहर के ब्रेसो पार्क में आयोजित किया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.