2012-05-30 12:08:49

वाटिकन सिटीः होला नरसंहार पर सन्त पापा एवं सम्पूर्ण काथलिक समुदाय ने जताई चिन्ता


वाटिकन सिटी, 30 मई सन् 2012 (सेदोक): सिरिया के होला नगर में विगत दिनों हुए नरसंहार पर सन्त पापा बोनेडिक्ट 16 वें तथा विश्व काथलिक समुदाय ने गहन चिन्ता व्यक्त की है।

वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरिको लोमबारदी ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर कहा कि सिरिया के होला नगर में बच्चों सहित मारे गये सैकड़ों लोगों के नरसंहार पर सन्त पापा एवं विश्व का सम्पूर्ण काथलिक समुदाय दुखी है तथा इसकी कड़े शब्दों में निन्दा करता है।

उन्होंने कहा, "सब प्रकार की हिंसा को समाप्त करने हेतु अपनी अपील को नवीकृत करते हुए परमधर्मपीठ सभी संघर्षरत दलों एवं अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान करती है कि वार्ताओं एवं पुनर्मिलन द्वारा संकट का समाधान ढूँढ़ने में कोई कसर न छोड़ी जाये।" फादर लोमबारदी ने कहा, "इसी प्रकार विभिन्न धर्मों के नेताओं एवं लोगों से भी आग्रह किया जाता है कि वे प्रार्थनाओं एवं सहयोग द्वारा सम्पूर्ण जनता के लिये अनिवार्य शान्ति की स्थापना करने में योगदान प्रदान करें।"

होला नगर के नरसंहार में 108 लोगों की हत्या कर दी गई, इनमें 49 बच्चे भी शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के एक सर्वे के अनुसार अधिकांश लोगों की हत्या कर दी गई थी। पश्चिम देशों ने सिरियाई सेना पर हत्या का आरोप लगाया है। मंगलवार को हौला के नरसंहार पर रोष जताते हुए अमरीका, फ्राँस, यू.के., जर्मनी, इटली, स्पेन, कनाडा तथा ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की थी कि वे सिरिया से अपने अपने राजनयिकों को वापस बुला रहे थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.