2012-05-30 12:07:38

वाटिकन सिटीः इटली के भूकम्प में मारे गये लोगों के प्रति सन्त पापा का सहानुभूति


वाटिकन सिटी, 30 मई सन् 2012 (सेदोक): इटली के भूकम्प में मारे गये, लापता हुए, घायल तथा बेघर हुए लोगों के प्रति सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया है।

मंगलवार को इटली के इमिलिया रोमनान्या प्रान्त में आये भीषण भूकम्प में कम से कम 16 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। 23 व्यक्ति अभी भी लापता हैं, लगभग 350 घायल हो गये हैं तथा 14,000 से अधिक लोग बेघर हो गये हैं। भूकम्प विशेषज्ञों के अनुसार रिख्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता 5.8 मापी गई जो 20 मई को आये भूकम्प से कहीं अधिक शक्तिशाली था।

बोलोन्या, मोडेना तथा आसपास के क्षेत्रों में भूकम्प के कारण रेल एवं मार्ग यातायात रोक दिया गया है, स्कूल एवं बैंक सेवा बन्द रखी गई है, बिजली, टेलिफोन एवं अन्य संचार माध्यमों में भी बाधाएँ आ रही हैं।

वाटिकन में बुधवार के साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के दौरान तीर्थयात्रियों को सम्बोधित करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने भूकम्प से प्रभावित सभी लोगों को याद किया। उन्होंने कहा, "मेरे विचार इस समय इमिलिया रोमान्या प्रान्त के लोगों के प्रति अभिमुख होते हैं जिन्हें एक सप्ताह के अन्दर एक बार फिर भूकम्प का कहर झेलना पड़ा। भूकम्प में कई आवास एवं गिरजाघर नष्ट हो गये तथा जान –माल की अपार क्षति हुई, जो हमारे दुख का कारण है।"

सन्त पाप ने कहा, "सभी मृतकों को, मैं, प्रभु ईश्वर की करुणा के सिपुर्द करता तथा अपनी प्रार्थनाओं में घायलों एवं अन्य प्रभावित लोगों के समीप रहने का आश्वासन देता हूँ। मृत लोगों के परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करते हुए मैं मंगलकामना करता हूँ कि भूकम्प प्रभावित लोगों को सभी ओर से आर्थिक, मनोवैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।"








All the contents on this site are copyrighted ©.