2012-05-28 13:22:48

संत पापा ने ‘होली स्पिरिट रिन्युवल दल’ को संबोधित किया



रोम, 28 मई, 2012 (वीआर, अँग्रेजी) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने ‘होली स्पीरिट रिन्युवल इन इटली’ (इटली में पवित्र आत्मा नवीकरण दल) के सदस्यों को उनकी स्थापना के 40 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रोम के संत पेत्रुस महागिरजाघर में आयोजित यूखरिस्तीय समारोह के पश्चात् संबोधित करते किया।

संत पापा ने कहा, "सदा ईश्वर की ओर वापस लौटते रहिये, दुनिया को आपकी प्रार्थनाओं का इंतज़ार है। आप ईश्वर की ओर वापस आने से कभी न थकें और उनकी मदद करते रहें जो ईश्वरीय जीवन से प्रभावित हैं तथा ईश्वर को धन्यवाद देते हुए नया जीवन जीना चाहते हैं।"

संत पापा ने कहा, "तीर्थयात्रा के समय आप समय निकालें और संत पेत्रुस की कब्र पर जायें ताकि आपका विश्वास मजबूत हो, आप ख्रीस्तीय जीवन का साक्ष्य देने को तैयार हो सकें और निर्भय होकर पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन में नये सुसमाचार के कठिन कार्य को पूरा कर सकें।"

संत पापा ने दल के सदस्यों के लिये प्रार्थनायें भी कीं और कहा, "मैं प्रत्येक जन को उस धन्य कुँवारी मरिया के चरणों में सौंप देता हूँ जो अंतिम ब्यारी और पेंतेकोस्त की घटना में भी येसु के चलों के साथ रहीं। आप अपनी प्रार्थनायों में धैर्यवान बने रहिये, पवित्र आत्मा से उँजियाला पाइये और अपने विश्वास के अनुसार जीते हुए येसु की घोषणा कीजिये।"

‘होली स्पीरिट रिन्युवल इन इटली’ के सदस्यों के लिये सम्पन्न यूखरिस्तीय समारोह में करीब 30 हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया और मिस्सा के अनुष्ठाता थे इताली धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष जेनोवा के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अन्येलो बन्यास्को।

समारोह के अंत में संत पापा ने उपस्थित सब लोगों को अपनी प्रेरितिक आशिष प्रदान की।








All the contents on this site are copyrighted ©.