2012-05-26 14:08:01

वाटिकन बैंक निदेशक एत्तोरे गोत्ती हटाये गये


वाटिकन सिटी, 26 मई, 2012 (कैथन्यूज़) वाटिकन बैंक के निदेशक एत्तोरे गोत्ती तेदेस्की को अपने कर्त्तव्य की उपेक्षा के लिये हटा दिया गया है।
वाटिकन बैंक बोर्ड ऑफ डिरेक्टर्स के अनुसार, "तेदेस्की ने अपने प्राथमिक महत्व के कर्त्तव्यों का निर्वाह नहीं किया इसलिये उसके खिलाफ सर्वसम्मति से अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ।"
उन्होंने कहा कि वाटिकन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का मानना है कि "‘बैंक की मजबूती’ के लिये तेदेस्की का जाना ज़रूरी था।"
विदित हो कि काले धन को वैध करने के आरोपों पर सन् 2010 से इताली पुलिस तेदेस्की के खिलाफ खोजबीन कर रही थी।
निदेशक एत्तोरे को हटाये जाने के बाद बोर्ड को अब एक ऐसे नये निदेशक की तलाश करनी पड़ेगी जो अंतरराष्ट्रीय समुदायों से बैंक का संबंध स्थापित करे जो अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग मानकों के लिए स्वीकृत आपसी सम्मान पर आधारित हो।
तेदेस्की ने अपने निलंबन के बारे में कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार किया है। पत्रकारों से बातें करते हुए उन्होंने कहा, "वे चुप रहना चाहेंगे क्योंकि मुँह खोलने से द्वेषपूर्ण बातें बाहर निकलेंगी।"
विदित हो कि 62 वर्षीय तेदेस्की एक प्रशिक्षित अर्थशास्त्री है जो सन् 2009 ईस्वी से वाटिकन बैंक के निदेशक पद पर थे।
वाटिकन बैंक का आधिकारिक नाम ‘आईओआर’ (इंस्टीट्यूट फॉर रेलिजियस वर्क्स) जिसकी स्थापना द्वितीय विश्व युद्ध के समय की गयी थी। इस बैंक में धर्मसमाजी संस्थाओं, कार्डिनलों, धर्माध्यक्षों और पुरोहितों के बैंक खाते हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.