2012-05-26 14:06:51

वाटिकन दस्तावेज़ लीक कराने वाला संदेहास्पद व्यक्ति गिरफ्तार


वाटिकन सिटी, 26 मई, 2012 (सीएनए) वाटिकन की संवेदनशील आंतरिक दस्तावेज़ों की लीक कराने वाले संदेहास्पद व्यक्ति को वाटिकन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे एक ‘सुरक्षित कमरे’ में रखा है।
वाटिकन प्रवक्ता फेदेरिको लोमबारदी ने मीडियो को इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा, "जेनदारमेरिये की पहल पर कार्डिनल आयोग के निर्देश पर न्याय को बढ़ावादेने वाले आयोग के निर्देशन में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है जिसके पास से गुप्त दस्तावेज़ बरामद किये गये हैं।"
उन्होंने बतलाया, "पिछले सप्ताह इताली पत्रकार जियानलुईजी नुत्सी ने एक किताब ‘सूआ संतिता’ अर्थात् ‘हिज़ होलीनेस’ का विमोचन किया था जिसमें लीक किये गये संत पापा को संबोधित पत्राचार की एक लंबी श्रृंखला प्रकाशित है।
यह भी ज्ञात हो कि इस वर्ष के आरंभ में इसी पत्रकार ने अमेरिका के वर्त्तमान अपोस्तोलिक नुनशियो महाधर्माध्यक्ष कारलो मरिया विगानो द्वारा संत पापा को लिखे गये गुप्त दस्तावेज़ों को प्रकाशित किया था। उन पत्रों में महाधर्माध्यक्ष बिगानो ने संत पापा से इस बात की अपील की थी कि वह उनसे वाटिकन सिटी स्टेट के प्रशासन के सेक्रेटरी पद से न हटायें।
इसमें उन्होंने वाटिकन की खरीद प्रक्रियाओं के अपने सुधारों के कारण लोगों के रोष का शिकार होने का दावा किया है।

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कथित लीक के मद्देनज़र स्पानी कार्डिनल हूलयन हेर्रान्स की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय आयोग बनाया था।

कार्डननल हेर्रान्स ने ‘सीएनए’ को बतलाया कि दस्तावेज़ों की लीक करानेवाले उलझनों में फंसे लोग हैं जो चर्च और वाटिकन परमधर्मपीठ की बिल्कुल ही अलग तस्वीर दे रहे हैं।
संदिग्ध व्यक्ति के गिरफ़्तार होने के बाद उसका न्याय की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का दायित्व वाटिकन सिटी स्टेट के मुख्य अभियोजक निकोला पिकार्दी को सौंप दिया गया है।
यद्यपि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संभवित न्याय प्रक्रिया वाटिकन या इतालवी अदालत में निपटा जायेगा।










All the contents on this site are copyrighted ©.