2012-05-26 14:09:09

यूखरिस्तीय काँग्रेस के पूर्व पैदल तीर्थयात्रा


रोम, 26 मई, 2012 (ज़ेनित) आयरलैंड के डुबलिन की कलीसिया ने आगामी यूखरिस्तीय काँग्रेस की तैयारी रूप में एक पैदल तीर्थयात्रा का आयोजन किया है।
वाटिकन रेडियो की रिपोर्ट के अनुसार तीर्थयात्रा का आयोजन 2 से 16 जून के बीय किया गया है।

समाचार में इस बात की जानकारी दी गयी है कि यह पैदल तीर्थयात्रा 4 घंटों में पूरी की जा सकेगी और इस दरमियान लोग काथलिक और अंगलिकनों के सात प्रमुख स्थलों से होकर गुजरेंगे।

वे सात प्रमुख स्थल हैं - संत जेम्स चर्च, आवर लेडी ऑफ माउँट कार्मेल, संत जोन्स लेन, संत अन्ना दासवान स्ट्रीट, संत मेरी ऑफ दि एंजेल्स, संत मिचान्स हाल्सटन स्ट्रीट और संत मेरीस प्रो कथीड्रल।

बताया गया है कि तीर्थयात्री अपनी सुविधा और क्षमता के अनुसार उन सातों तीर्थ स्थलों के दर्शन कर पायेंगे।

सभी तीर्थस्थल प्रातः 8 बजे से लेकर संध्या 8 बजे तक खुले रहेंगे। योजना के अनुसार सभी पदयात्री भक्तों को एक पासपोर्ट दिया जायेगा जिसपर प्रत्येक तीर्थस्थल पर मुहर लगाया जायेगा।

तीर्थयात्रा के आयोजकों ने इस बात की भी जानकारी दी है कि प्रत्येक दिन संत मेरीज प्रो कथीड्रल में संध्या 5 बजकरे 45 मिनट में यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया जायेगा जिसमें भक्त हिस्सा ले पायेंगे।

आयोजकों के अनुसार उन सभी तीर्थयात्रियों को जो अपनी तीर्थयात्रा पूर्ण करेंगे एक प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जायेगा।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार इस तरह की पदयात्रा के पीछे स्पेन के ‘सान्तियागो दी कोमपोस्तेला’ की पदयात्रा प्रेरणाश्रोत रही है।

इसके अलावा डबलिन में भी इस तरह की धार्मिक परंपरा रही है जिसके तहत् लोग पवित्र वृहस्पतिवार को सात चर्चों के दर्शन करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.