2012-05-24 16:57:29

चीन की काथलिक कलीसिया के लिए विश्व प्रार्थना दिवस


24 मई 2012 (सीसी) काथलिक कलीसिया 24 मई को चीन के काथलिक विश्वासियों के लिए विशेष रूप से प्रार्थना करने का आह्वान करती है। इस दिन पूजनधर्मविधि पंचांग के अनुसार ख्रीस्तीयों की सहायता-धन्य कुँवारी माता मरिया की वंदना और आराधना की जाती है। इस दिन चीन के शंघाई में शेषाण स्थित मरियम तीर्थालय में बहुत क्षद्धा के साथ माता मरिया की भक्ति की जाती है।
संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रविवार 20 मई को संत पेत्रुस बासिलिका के प्रांगण में उपस्थिति विश्वासियों और पर्यटकों के साथ स्वर्ग की रानी आनन्द मना प्रार्थना का पाठ करने के बाद सम्पूर्ण विश्व के मसीही विश्वासियों को सम्बोधित करते हुए आग्रह किया था कि हम चीन के काथलिकों के साथ अपनी प्रार्थना को संयुक्त करते हैं ताकि वे विनम्रता और खुशी पूर्वक पुर्नजीवित ख्रीस्त की उदघोषणा करें, उनकी कलीसिया तथा संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी के प्रति निष्ठावान रहें तथा अपने दैनिक जीवन को इस प्रकार जीयें जो हमारे विश्वास के अनुकूल हो।
संत पापा ने कुँवारी माता मरिया से चीन के काथलिकों के लिए सहायता की कामना करते हुए प्रभु के पास सबलोगों से प्रार्थना करने का आह्वान किया ताकि चीन में चर्च की यात्रा में सार्वभौमिक कलीसिया के स्नेह और सहभागिता को बढाये।







All the contents on this site are copyrighted ©.