2012-05-23 11:33:26

वाटिकन सिटीः विश्व परिवार सम्मेलन प्रेस के समक्ष प्रस्तुत


वाटिकन सिटी, 23 मई, सन् 2012 (सेदोक): इटली के मिलान शहर में आयोजित विश्व परिवार सम्मेलन की प्रस्तावना, वाटिकन प्रेस कार्यालय में, मंगलवार को पत्रकारों के समक्ष कर दी गई।

30 मई से 03 जून तक काथलिक कलीसिया द्वारा आयोजित विश्व परिवार सम्मेलन मिलान में जारी रहेगा जिसमें सम्पूर्ण विश्व से लगभग दस लाख परिवार प्रतिनिधियों के भाग लेने का अनुमान है। वाटिकन स्थित परिवार प्रेरिताई में संलग्न परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल एन्नियो मोन्तेल्ली तथा मिलान के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो स्कोला ने पत्रकारों के समक्ष सम्मेलन के मुख्य अंशों पर प्रकाश डाला।

विश्व परिवार सम्मेलन का विषय हैः "परिवारः श्रम और समारोह"। कार्डिनल स्कोला ने इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव के दैनिक जीवन के तीन घटकों यानि परिवार, श्रम एवं विश्राम को एक साथ लाकर मानव अस्तित्व के इस सत्य को प्रकाशित किया जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आप में अद्वितीय है तथा दूसरा यह कि व्यक्तियों के बीच परस्पर सम्बन्ध बरकरार रहता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान इतिहास के इस विशिष्ट क्षण में मानव सम्बन्धी इन तथ्यों की प्रकाशना नितान्त आवश्यक है।

परिवार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्डिनल महोदय ने कहा, "एक पुरुष एवं एक स्त्री के बीच विश्वसनीय विवाह पर आधारित तथा सब सांस्कृतिक विकासों के परे, जीवन के प्रति उदार परिवार ही सच्चा परिवार है। ऐसे ही परिवार में बच्चों की उचित परवरिश सम्भव है।" उन्होंने कहा, "परिवार में बच्चा भविष्य को एक प्रतिज्ञा के रूप में देखता है। बाल्यकाल से ही वह, सर्वप्रथम घर में और फिर स्कूल में श्रम के महत्व को समझता है।"

कार्डिनल स्कोला ने स्पष्ट किया कि श्रम जीवन का एक महत्वपूर्ण घटक है क्योंकि श्रम के माध्यम से ही मनुष्यों में सामाजिक रिश्ते पनपते हैं, श्रम ही उन्हें निर्माण करने की प्रेरणा देता तथा श्रम द्वारा ही परस्पर विश्वास का विकास होता है जो मनुष्य के सहअस्तित्व के लिये सिमेंट का काम करता है।"

उन्होंने कहा कि जीवन हमसे मांग करता है कि हम परिवार और श्रम के बीच व्यवस्था कायम करें जो विश्राम द्वारा सम्भव है। इसीलिये श्रम के साथ साथ स्वस्थ परिवार के निर्माण के लिये समारोह की भी नितान्त आवश्यकता है।









All the contents on this site are copyrighted ©.