2012-05-22 11:56:21

वाटिकन सिटीः सन्त पापा ने किया बुराई के विरुद्ध संघर्ष हेतु एकता का आग्रह


वाटिकन सिटी, 22 मई सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन में सोमवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रोम में कार्यरत कार्डिनलों से मुलाकात कर उनके साथ मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर सन्त पापा ने कहा कि बुराई के विरुद्ध संघर्ष करने के लिये सबको एकजुट होना चाहिये।

अपने परमाध्यक्षीय काल के दौरान कार्डिनलों द्वारा मिले योगदान के लिये सन्त पापा ने सभी कार्डिनलों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि विश्व में व्याप्त बुराई को समाप्त करने के लिये सतत् प्रार्थना एवं एकता की नितान्त आवश्यकता है।

सन्त पापा ने कहा, "वर्तमान विश्व पर यदि दृष्टि दौड़ायें तो हम बुराई को विश्व पर हावी होता देखते हैं जिसके विरुद्ध संघर्ष में सभी को एकजुट होना आवश्यक है।" उन्होंने कहा, "प्रतिदिन हम हिंसक एवं क्रूर प्रकारों में बुराई को देखते हैं जो कभी कभी भलाई का झूठा नकाब पहनकर भी सामने प्रकट होती और समाज की नैतिक नींव पर प्रहार करती है।"

सन्त पापा ने स्मरण दिलाया, "सन्त अगस्टीन कहा करते थे कि मानव इतिहास दो प्रेमों के बीच का संघर्ष हैः अपने आप के प्रति प्रेम और इसके कारण ईश्वर की अवमानना तथा शहादत तक ईश्वर के प्रति प्रेम।" सन्त पापा ने कहा कि हम सब इस संघर्ष में जुटे हैं जिसके लिये एकता और मैत्री की नितान्त आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि कार्डिनलों में उन्हें यथार्थ मित्रों का वरदान मिला है जिसके लिये वे ईश्वर के प्रति धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा, "मैंने आप सबके साथ रहकर परिवार का अनुभव पाया है तथा प्रभु ख्रीस्त के सुसमाचार की सेवा में आप सबके साथ एकता का अनुभव किया है जिसके लिये मैं हृदय से आभारी हूँ।"









All the contents on this site are copyrighted ©.