2012-05-22 11:57:25

वाटिकन सिटीः चीन के लिये विश्व प्रार्थना दिवस से पहले "पोर्ता फीदेई" चीनी में प्रकाशित


वाटिकन सिटी, 22 मई सन् 2012 (एशिया न्यूज़): चीन के लिये विश्व प्रार्थना दिवस से कुछ ही पूर्व सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के विश्व पत्र "पोर्ता फीदेई" अर्थात् विश्वास का द्वार की प्रकाशना चीनी भाषा में कर दी गई है। 24 मई को चीन के लिये काथलिक कलीसिया ने विश्व प्रार्थना दिवस की घोषणा की है।

विश्वास को समर्पित वर्ष के उपलक्ष्य में प्रकाशित अपने विश्व पत्र "पोर्ता फीदेई में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा है कि इस वर्ष को "प्रभु ख्रीस्त के साथ साक्षात्कार के आनन्द एवं नवीकृत उत्साह की खोज में व्यतीत किया जाना चाहिये।" सन्त पापा कहते हैं कि ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के लिये आवश्यक है कि उनके सभी सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक कार्य प्रभु ख्रीस्त में उनके विश्वास पर आधारित हों।

सन्त पापा द्वितीय वाटिकन महासभा तथा काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा के अध्ययन का ख्रीस्तीयों के समक्ष सुझाव रखते हैं ताकि प्रभु ख्रीस्त का सुसमाचारी प्रकाश जन जन में फैले तथा लोगों को न्याय एवं शान्ति पर आधारित समाज के निर्माण हेतु प्रेरणा प्रदान करे।

चीन की कलीसिया के लिये विश्व से प्रार्थना का आग्रह करते हुए सन्त पापा ने 24 मई का दिन चीनी काथलिकों के लिये विश्व प्रार्थना दिवस घोषित किया है ताकि चीन में सभी को धर्म पालन की स्वतंत्रता मिले तथा चीनी देशभक्त कलीसिया एवं वहाँ की भूमिगत काथलिक कलीसिया के बीच एकता की स्थापना हो सके।

ग़ौरतलब है कि चीन में केवल देशभक्त कलीसिया से संलग्न होकर ही ख्रीस्तीय धर्म का पालन किया जा सकता है, जो विश्वासी सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया एवं सन्त पापा के प्रति स्वामी भक्ति दर्शाते हैं उन्हें गुप्त रूप से धर्मपालन करना पड़ता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.