2012-05-21 13:02:12

‘परिवारों का एक विशेष त्योहार, 2012 ’ नामक मेला आयोजन


मिलान. 21 मई, 2012 (एशियान्यूज़) विदेशों में मिशन कार्यों के लिये बनी संस्थान ‘पोंतिफिकल इन्स्टीट्यूट ऑफ फॉरेन मिशन्स’ (पीमे) ने इटली के मिलान में ‘तुत्ताउनअल्तराफेस्ता फैमिली 2012 (परिवारों का एक विशेष त्योहार, 2012) का उद्घाटन किया और इसे मिलान में होने वाले विश्व परिवार दिवस को समर्पित किया।
इसके लिये आयोजकों ने 70 विभिन्न स्टॉल लगाये हैं जिसमें दुनिया के विभिन्न भागों से बिक्री की वस्तुएँ प्रदर्शित की गयी है। खाद्य और कपड़ो के अलावा इसमें शिल्प तथा फ़र्नीचरों का विक्रय की भी सुविधा है।
मिलान में आयोजित ‘तुत्तालाल्तराफेस्ता 2012’ का उद्धघाटन मिलान प्रांत के कमिशनर पौल दे नेरो ने किया। इस आयोजन में पीमे की पहल पर मिलान प्रांत के सहयोग से एक्पो जियोवनी प्रोजेक्ट के विद्यार्थियों ने अपना योगदान दिया।
विदित हो कि अगले 30 मई से 3 जून तक मिलान में सातवें विश्व परिवार दिवस का आयोजन किया है जिसमें संत पापा भी हिस्सा लेंगे। पीमे का आयोजकों का मानना है कि परिवार मेला का आयोजन लोगों को विश्व परिवार दिवस के लिये पूर्ण रूप से तैयार करेगा।
परिवार को समर्पित कार्यकर्मों में यूखरिस्तीय बलिदान और एक गोलमेज सम्मेलन का आयोजन प्रमुख हैं जिसमें परिवारिक समस्याओं पर विचार किया जायेगा।
मिस्सा पूजा की अध्यक्षता मिलान फैमिली फाउँडेशन 2012 के महासचिव फादर लूका वियोलोनी करेंगे और मेषपालीय, सामाजिक और श्रम संबंधी मामलों के महासचिव फादर वाल्टर मान्योनी सभा की अध्यक्षता करेंगे ।
विदित हो कि पीमे का परिवार मेला 2012 का आयोजन इसके ‘फाइट फॉर हंगर बाय चेंज़िंग योर लाइफ’ अभियान का एक हिस्सा है। मालूम हो कि सन् 2012 पीमे की स्थापना का पचासवाँ वर्ष है।








All the contents on this site are copyrighted ©.