2012-05-18 17:36:36

आयरलैंड के सैकड़ों युवा " गेट सेट गो " प्रोग्राम में भाग लेंगे


आयरलैंड 18 मई 2012 (सेदोक) आयरलैंड के सैकड़ों युवा " गेट सेट गो " नामक महत्वकांक्षी प्रोग्राम में भाग लेंगे जो 50 वें अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय सम्मेलन के दौरान कियारा लूचे यूथ स्पेस आरडीएस डब्लिन में 11 से 16 जून तक सम्पन्न होगा। यह प्रोग्राम 17 से 25 वर्ष के युवाओं के लिए होगा जिसमें धर्मशिक्षा, कार्यशाला, ड्रामा, डांस और संगीत सहित विभिन्न प्रोग्राम सम्पन्न किये जायेंगे।

युवा कार्यक्रम अधिकारी अन्ना कीगन ने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय सम्मेलन के दौरान कियारा लुचे यूथ स्पेस के कार्यक्रमों से जुड़कर बहुत उत्साहित हैं। यह युवाओं को विचार विमर्श करते हुए, अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं के साथ सवाल जवाब करते हुए तथा यूखरिस्त में एक साथ भाग लेते हुए अपने विश्वास के बारे में और अधिक जानने का मौका देता है। उनकी आशा है कि मनोरंजन, संगीत और मनन चिंतन के द्वारा विश्वासी युवाओं के मजबूत समुदाय का निर्माण होगा।

कियारा लुचे यूथ स्पेस में 26 धर्मप्रांतों के लगभग एक हजार युवा ब्रदर्स ओफ तेजे के बंधुओं के साथ 11 जून को संध्या प्रार्थना में भाग लेंगे। 6 दिवसीय समेल्लन के दौरान युवाओं के लिए चार विषयों में कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जायेगा।

कियारा बदानो फोकोलारे अभियान की सदस्या थी। अस्थि कैंसर से पीडित कियारा का 18 वर्ष की आयु में सन 1990 में निधन हो गया। वे हुरिकेन ओफ लाइट या ज्योति-पुँज के समान थीं। उन्हें सन 2010 में धन्य घोषित किया गया।







All the contents on this site are copyrighted ©.