2012-05-16 17:43:33

काम और रविवारीय विश्राम परिवार का अधिकार


वाटिकन सिटी 16 मई 2012 (वी आर वर्ल्ड) संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्थापित 15 मई को परिवारों का विश्व दिवस मनाया गया। इस दिवस का स्मरण करते हुए संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दिन संत पेत्रुस बासिलिका के प्रांगण में देश विदेश से आये हजारों विश्वासियों और पर्यटकों को सम्बोधित करते हुए विश्व भर में परिवारों के काम करने तथा विश्राम करने के अधिकार के लिए अपील की।

बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर आरम्भिक कलीसिया के जीवन में प्रार्थना के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करने के बाद संत पापा ने कहा कल 15 मई को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्थापित परिवारों का विश्व दिवस मनाया गया और इस साल को परिवार तथा काम दो एक दूसरे के काफी समीप रहनेवाले मुददों के मध्य संतुलन के लिए समर्पित किया गया है। यह परिवार को बाधित नहीं करे बल्कि एक दूसरे को सहायता दे तथा संयुक्त हों, जीवन के लिए खुला रहने के लिए मदद करे तथा समाज और चर्च के साथ संबंध स्थापित करे।

संत पापा ने कहा उनकी कामना है कि रविवार, प्रभु का दिन और येसु के पुनरूत्थान का साप्ताहिक समारोह, विश्राम का दिवस तथा पारिवारिक बंधनों को मजबूती प्रदान करने का अवसर बनेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.