2012-05-14 13:59:54

‘द वर्ल्ड काँग्रेस ऑफ फैमिलीज़’ ने ‘अकाडेमी ऑफ प्रोस्टिट्यूशन’ का विरोध किया


वालेन्शियास 14मई, 2012 (सीएनए) द वर्ल्ड काँग्रेस ऑफ फैमिलीज़ ने स्पेन के वालेन्शिया में स्थापित ‘अकाडेमी ऑफ प्रोस्टिट्यूशन’ की आलोचना की है और कहा है कि इस ‘बेरहम’ दल स्पेन की आर्थिक संकट का अनुचित लाभ उठाने का प्रयास कर रहा है।

ब्रैनडन मोरालेस द्वारा स्थापित ‘अकाडेमी ऑफ प्रोस्टिट्यूट’ लोगों को प्रोस्टिट्यूट या वेश्या बनने की प्रशिक्षण देता है और इस कोर्स का फीस है 129 यूएस डॉलर है।

स्थानीय लोगों के आग्रह पर स्थानीय अधिकारियों ने इसे बन्द करने का आदेश दिया है।
उधर ‘वर्ल्ड काँग्रेस ऑफ फैमिलीस’ ने ‘सीएनए’ को एक पत्र लिख कर कहा, "वेश्यावृत्ति एक ऐसा कार्य जो मानव जीवन की गरिमा का ह्रास करता और इसे दास बनाता है और समाज में स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक समस्यों को जन्म देता है।"

उन्होंने कहा कि निश्चिय ही वेश्यावृत्ति और इससे जुड़ी अन्य सभी क्रियायें और अनुभव मानव स्वभाव के अनुरूप नहीं है और पारिवारिक जीवन के लिये हानिकारक हैं।

विश्व परिवार काँग्रेस के आयोजकों ने कहा है कि उन्होंने ‘राजनीतिक रूप से गलत गोलमेज़ सम्मेलन और सेक्स’ विषय को अपने विचार-विमर्श में शामिल करने का मन बना लिया है।

इस काँग्रेस में जिन लोगों को आमंत्रित किया गया है उनमें अलकला दे हेनारेस के धर्माध्यक्ष जुवान अन्तोनियो रिग पला. मनोवैज्ञानिक रिचर्ड कोहेन और ‘वर्जिन अट 30’ के प्रसिद्ध लेखक वेनेजुएलियन मॉडल विवियन स्लेइमन शामिल हैं। इस में लैटिन अमेरिकन अलाएंस ऑफ फैमिली के अध्यक्ष क्रिस्टिन दे वोलिमेर को भी बुलाया गया है।

सेमिनार में जिन विषयों पर चर्चा होगी वे है, ‘द सोशल कोस्ट ऑफ पोरनोग्राफी’, ‘सोल्युशन्स टू होमोसेक्सुअल बीहेवियर’, ‘प्योरिटी एंड अबस्टीनिटी’ और ‘लव, इंटीमसी एंड सेक्सुआलिटी इन मैरेज़’ शामिल हैं।




















All the contents on this site are copyrighted ©.