2012-05-14 14:00:54

केद्रीय मंत्री ने दलित ईसाइयों का समर्थन किया


हैदराबाद, 14 मई, 2012 (कैथन्यूज़) केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एस. जयपाल रेडडी ने दलित ईसाइयों को अपने समर्थन का आश्वासन दिया है।

शनिवार 12 मई को आयोजित एक सभा में उपस्थित ईसाई पुरोहितों और कई पास्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अल्पसंख्यकों के प्रति किसी भी भेदभाव का विरोध और उनके अविच्छेद अधिकार का समर्थन करते हैं।"

उन्होंने कहा, "उनके लिये प्रजातंत्र का अर्थ है ‘अल्पसंख्यकवाद’।"

केन्द्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा कि शांति के संबंध में महात्मा गाँधी येसु के ‘पर्वत पर प्रवचन’ से बहुत प्रभावित थे। उन्होंने बतलाया कि ईसाई येसु की पूजा करते हैं क्योंकि उन्होंने शांति के प्रचार के लिये कार्य किया।

रेड्डी ने ईसाई मिशनरियों के निःस्वार्थ सेवा की सराहना की और कहा, "येसु के अनुयायी येसु की शिक्षा का पालन करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के कार्यों के द्वारा मानवता की सेवा में लगे हुए हैं।"

इस अवसर पर उपस्थित आंध्रप्रदेश के आवास मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि उनका प्रयास है कि दलित ईसाइयों को अनुसूचित जाति का दर्ज़ा प्राप्त हो।

विदित हो कि अखिल भारतीय ख्रीस्तीय फेडेरेशन के अध्यक्ष गद्दापति विजयराजू ने सरकार से माँग की थी कि दलित ईसाइयों को ‘एससी’ का दर्ज़ा दिया जाये।

उन्होंने यह भी कहा कि दलित ईसाइयों के लिये आवासीय विद्यालय और कब्रस्थान के लिये भी जगह का प्रबन्ध सरकार करे।










All the contents on this site are copyrighted ©.