2012-05-12 17:56:22

होली सी द्वारा सीरिया से शांति योजना का पालन करने का आग्रह


वाटिकन सिटी 12 मई 2012 जेनिथ) होली ने सीरिया की राजधानी दमिशक में 10 मई को हुए दो बम धमाकों की निन्दा की है जिसमें 55 लोग मारे गये तथा 300 से अधिक लोग घायल हो गये। वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक और वाटिकन प्रवक्ता येसुसमाजी पुरोहित फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने उक्त घटना पर संत पापा की ओर से दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि दमिश्क की सड़कों पर हुई तबाही के दृश्यों को देखते हुए हम इसकी कड़ी निन्दा करते हैं तथा घटना के शिकार हुए लोगों और उनके परिजनों के प्रति संत पापा और काथलिक समुदाय की समीपता व्यक्त करते हैं।

सीरिया में राष्ट्रपति बसीर अल असद के राष्ट्रपतिकाल और सत्ताधारी बाथ पार्टी के खिलाफ सन 2011 से ही विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। विगत दिनों में हिंसा बढ़ गयी है तथा संघर्षों में हजारों लोग मारे जा चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ ने भूतपूर्व महासचिव कोफी अन्नान को सीरिया में अपने प्रतिनिधि के रूप में भेजा जो अल असद सरकार और विद्रोही बलों के मध्य शांति समझौता करा सकें। श्री अन्नान ने 6 सूत्रीय शांति योजना तैयार की जिसमें अविलम्ब संघर्ष विराम का आह्वान किया गया है। होली सी ने शांति स्थापना के लिए उक्त प्रस्तावों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है।

फादर लोम्बार्दी ने कहा कि ये हमले सब पक्षों को प्रोत्साहन दें कि वि अन्नान की शांति योजना को समर्थन देने और लागू करने के अपने समर्पण को बढायें। हमलों ने यह भी दिखाया है कि सीरिया की स्थिति के लिए शांति योजना को लागू करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा दृढ़ और संयुक्त समर्पण दिखाये एवं यथाशीघ्र और अधिक पर्यवेक्षकों को भेजे। उन्होंने कहा कि ईस्टर के दिन संत पापा द्वारा की गयी अपील और अधिक महत्वपूर्ण हो गयी है जिसमें सीरिया में सम्मान, वार्ता और मेलमिलाप के पथ पर बिना देरी अग्रसर होने के संकल्प लेने का आह्वान किया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.