2012-05-12 17:59:19

आंध्रप्रदेश राज्य में काथलिक कलीसिया के मिशन लक्ष्यों का निर्धारण


विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश 12 मई 2012 (एशिया न्यूज) भारत के आंध्रप्रदेश राज्य में काथलिक कलीसिया के मिशन के प्राथमिक लक्ष्यों को निर्धारित करने के लिए विजयवाड़ा में 8 से 10 मई तक सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें राज्य के 13 धर्मप्रांतों के 1500 प्रतिनिधि शामिल हुए।

सम्मेलन के अंत में जारी घोषणा पत्र में प्रारम्भिक मिशनरियों के योगदान का स्मरण करते हुए 500 वर्षो में मसीही विश्वास का प्रसार और रक्षा करने के लिए विश्वासियों के सहयोग का सहर्ष स्मरण करते हुए कलीसिया के सामने प्रस्तुत वर्तमान चुनौतियों की पहचान की गयी है। समस्याओं के समाधान के लिए दस प्रस्ताव रखे गये हैं ताकि कलीसिया का विकास होता रहे।

सम्प्रेषण संबंधी अमृतवाणी केन्द्र के निदेशक फादर उदुमाला बाला के अनुसार महिलाओं के अधिकारों को महत्व देना, समुदायों के मध्य सौहार्द का प्रसार तथा मिशन का विकास करना सम्मेलन के प्राथमिक लक्ष्य के रूप में सामने आये।

धर्मसमाजियों और सरकार के मध्य सहयोग को बढावा देने पर भी चर्चा हुई ताकि 2 हजार पुरोहित और 6 हजार धर्मबहनें और धर्मबंधु शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सरकारी कार्यक्रमों और सेमिनारों में सहभागी होकर समाज के निर्धनतम और कमजोर तबके की सहायता कर सकें।

सम्मेलन का समापन विशेष धर्मविधि से हुआ जिसमें कुरनूल के धर्माध्यक्ष ने प्रवचन करते हुए सब विश्वासियों से धरती का नमक और ज्योति की संतान बनते हुए शांति के संदेशवाहक बनने का आग्रह किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.