2012-05-10 17:29:01

सिस्टीन चैपल गायन मंडली की ब्रिटेन में पहली प्रस्तुति


लंदन इंगलैंड 10 मई 2012 (जेनिथ) सिस्टीन चैपल की गायनंडली ने विगत रविवार को ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर कैथीड्रल में पहला संगीत गायन समारोह प्रस्तुत किया। सिस्टीन चैपल की गायनमंडली संत पापा की निजी गायनमंडली है जिसमें 20 पुरूष तथा 8 से 13 वर्ष की आयुवर्ग के 35 लड़के शामिल हैं इसका नेतृत्व मान्यवर मासिमो पालोमबेल्ला करते हैं। संत पापा के समारोहों में गाये जानेवाले ऐतिहासिक गीतों का गायन इस संगीत समारोह में किया गया जो श्रोतामंडली को पूजनधर्मविधि वर्ष की यात्रा पर ले चली। इस कार्यक्रम को होली सी की उदार कलीसियाई एकतावर्द्धक संकेत के रूप में देखा जा रहा है । वेस्टमिंस्टर मुख्यालय का गायनदल भी सिस्टीन चैपल की गायनमंडली के साथ 29 जून को रोम में संत पेत्रुस और संत पौलुस के समारोही पर्व के दिन पूजनधर्मविधि समारोह में गीतों का गायन करेगा।इस कलीसियाई एकतावर्द्धक दौरा 500 वर्ष के इतिहास में पहली बार है जब सिस्टीन चैपल की गायनमंडली और अन्य गायनमंडली एक साथ गीतों का गायन करेंगे।
संत पापा ने सितम्बर 2010 में इंगलैंड और स्काटलैंड की प्रेरितिक यात्रा के समय वेस्टमिंस्टर मुख्यालय का दौरा किया था एवं संध्या वंदना प्रार्थना समारोह में शामिल होकर संत एडर्वड की समाधि पर कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष डा रोवान विलियम्स के साथ प्रार्थना किया था। उन्होंने गायनमंडली को रोम आने का निमंत्रण दिया था।
संत पापा के अनुसार जून माह में होनेवाला यह समारोह इस तरह किया जाये जो गायन मंडली की मसीही बुलाहट को परिलक्षित करे तथा दो पूजनधर्मविधि और सांस्कृतिक परम्पराओं के मध्य उपहारों के समृद्ध परस्पर आदान प्रदान को प्रोत्साहन दे।
दोनों गायनमंडली 28 जून को संत पौल बासिलिका में आयोजित संध्या वंदना कार्यक्रम में तथा 29 जून को प्रेरित संत पेत्रुस और संत पौलुस के पर्व दिवस पर संत पापा की अध्यक्षता में संत पेत्रुस बासलिका में आयोजित होनेवाले समारोही ख्रीस्तयाग में एक साथ गीतों का गायन करेंगी।







All the contents on this site are copyrighted ©.