2012-05-07 13:52:52

सेमिनेरियनों की संख्या में वृद्धि से संत पापा प्रसन्न


वाटिकन सिटी, 7 मई, 2012 (सीएनए) अमेरिका के डेनभेर के धर्माध्यक्ष जेम्स डी कोनली ने कहा कि अमेरिका में सेमिनेरियनों की संख्या में वृद्धि से संत पापा प्रसन्न हैं।

धर्माध्यक्ष ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने 4 मई को संत पापा से अपने अद लिमिना विजिट के बाद ‘कैथोलिक न्यूज़ एजेन्सी’ से बातचीत की।

उन्होंने कहा, "संत पापा इस बात से प्रसन्न हैं कि प्रत्येक वर्ष अमेरिका के विभिन्न धर्मप्रांतो में पुरोहित बनने को इच्छुक सेमिनेरियनों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है।"

उन्होंने संत पापा को अपने धर्मप्रांत डेनवेर के स्थिति में जानकारी देते हुए कहा, "धर्मप्रांत के दोनों सेमिनरी संत योहन वियन्नी थियोलोजिकल सेमिनरी और रिदेम्पतोरिस मातेर नियो-कटेक्यूमेनल सेमिनरी प्रशिक्षुओं से भर गया है।"

संत पापा ने धर्माध्यक्ष की बातों को सुनकर कहा, कि उन्हें इसकी जानकारी पहले ही मिल गयी थी और यह हमारे लिये बड़े ही आशा की बात है।

धर्माध्यक्ष ने कहा,"सच बात यह है कि इस वर्ष के नये सत्र में पुरोहिताई के लिये आवेदन की संख्या बहुत सालों के बाद आशा से ज़्यादा थी और उनमें से अधिकतर आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया है पर कुछ अभी भी ‘वेटिंग लिस्ट’ में हैं जो एक सुखद सत्य है।"

डेनवेर के धर्माध्यक्ष ने इस बात की भी जानकारी दी है कि 250 प्रशिक्षुओं के लिये रोम में अवस्थित ‘नोर्थ अमेरिकन कॉलेज’ में भी बहुत सालों के बाद पूर्ण रूप से भर गया है।


















All the contents on this site are copyrighted ©.