2012-05-07 13:58:06

एएफसी का प्रस्ताव - एस.पी. संगमा अगला राष्ट्रपति


मुम्बई, 7 मई, 2012 (एशियान्यूज़) आन्ध्रप्रदेश फेडेरेशन ऑफ चर्चेस ने जुलाई में भारत के अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिये पूर्व लोकसभा स्पीकर एस.पी. संगमा का नाम प्रस्तावित किया है।

फेडेरेशन ऑफ चर्चेस के अनुसार एस.पी. संगमा राष्ट्रपति पद के योग्य उम्मीदवार हैं क्योंकि वे एक ख्रीस्तीय आदिवासी हैं और उन्हें एक वकील तथा स्पीकर के रूप में देश की सेवा का अनुभव प्राप्त हैं। एक वक्तव्य जारी कर सर्वदलीय ईसाई संगठन ने कहा, "भारत अनेक धर्मों, संस्कृतियों, दलों, भाषाओं, और विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों का देश है जिसके लिये राष्ट्रपति ऐसा हो, जो हर तबके के लोगों को समझ सके और उनकी ज़रूरतों के प्रति संवेदनशील हो सके।

संगठन का मानना है कि संगमा न केवल राष्ट्रपति रूप में देश की अनेकता में एकता को बढ़ावा देंगे वरन् देश को मजबूत करेंगे।

आँध्रप्रदेश में ईसाइयों के इस संगठन ने इस बात पर भी बल दिया कि अब तक भारत में किसी आदिवासी ईसाई को देश के राष्ट्रपति बनने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है।

आँध्र प्रदेश फेडरेशन ऑफ चर्चैस में कैथोलकि चर्च, चर्च ऑफ साउस इंडिया, बैपटिस्ट. लूथर चर्च, मिथोडिस्ट, मेन्नोनाइट, साल्वेशन आर्मी, सेवेन डे अडवेन्टिस्ट, असेम्बली ऑफ गॉड और पेन्तेकोस्तल इवानजेलिकल कलीसियायें शामिल हैं।



















All the contents on this site are copyrighted ©.