2012-05-03 17:58:44

फादर जोर्ज पलाथोटम निस्कोर्ट के नये निदेशक नियुक्त


कोलकाता 3 मई 2012 सलेशियन मीडिया प्रशिक्षक फादर जोर्ज पलाथोटम को National Institute of Social Communications Research and Training (NISCORT) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की स्टैंडिंग कमिटी की 25 से 27 अप्रैल तक बंगलोर में बैठक सम्पन्न हुई थी जिसके दौरान फादर पलाथोटम को निस्कोर्ट का नया निदेशक चुना गया जो इस समय भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सामाजिक सम्प्रेषण विभाग में सचिव हैं।
येसुसमाजी पुरोहित फादर जेकब श्रामपिकल जून माह में इस संस्थान के निदेशक का पद ग्रहण करनेवाले थे लेकिन 14 अप्रैल को आस्ट्रिया में उनका निधन हो जाने के कारण फादर पलाथोटम को नये निदेशक के रूप में चुना गया है। छह अन्य राष्ट्रीय संस्थानों के साथ ही मीडिया प्रशिक्षण के लिए निस्कोर्ट संस्थान की स्थापना 15 वर्ष पूर्व भारतीय धर्माध्यक्षों द्वारा की गयी थी। स्व. फादर श्रामपिकल ये.स. दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमा पर वैशाली में अवस्थित इस संस्थान के सह संस्थापक रहे थे।
सलेशियन गुवाहाटी प्रांत के सदस्य फादर जोर्ज पलाथोटम ने शिलौंग स्थित नोर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी से कम्यूनिकेशन्स में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है।उन्होंने ईशशास्त्र, समाज शास्त्र तथा पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त है। वे शिलौंग स्थित संत अंथोनी कालेज में मास मीडिया विभाग के निदेशक रहे थे। वे भारतीय काथलिक प्रेस एसोसियेशन तथा दक्षिण एशियाई काथलिक प्रेस एसोसियेशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। वे भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की सामाजिक सम्प्रेषण संबंधी राष्ट्रीय कार्यालय की जिम्मेदारी के साथ ही निस्कोर्ट संस्थान के निदेशक का उत्तरदायित्व संभालेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.