2012-05-03 18:00:32

चर्च संचालित संस्थानों के सेवाकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा नीति का शुभारम्भ


सिकन्दराबाद 3 मई 2012 (ऊकान) काथलिक हेल्थ एसोसियेशन ओफ इंडिया (सीएचआईए) ने वेलनेस एंड ग्रीननेस परियोजना के तहत चर्च द्वारा संचालित संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा बीमा नीति तथा सौर ऊर्जा पहल नामक दो कार्यक्रमों की शुरूआत 2 मई को सिकन्दराबाद स्थित अपने मुख्य कार्यालय में आयोजित समारोह में की।
सीएचआईए नेशनल हेल्थ इंसयोरेन्स स्कीम का लाभ कलीसिया द्वारा संचालित संस्थान में कार्यरत पुरोहितों, धर्मसमाजियों, सेमिनरियन और कर्मी पा सकते हैं। इस अवसर पर सीएचआईए के निदेशक फादर टोमी थोमस ने कहा कि यह स्वास्थ्य बीमा कई मामलों में अनूठी है तथा यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि इस स्कीम के जारी रहने और बढ़ते रहने को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि यह स्कीम निर्धनों तथा मध्यम आय वर्ग समूह के लोगों के लिए वरदान सिद्ध होगी।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए दिल्ली के महाधर्माध्यक्ष विन्सेंट कोंचेसाव ने कहा कि चिकित्सा बीमा लोगों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी क्योंकि आज चिकित्सा व्यय बहुत अधिक हो गया है। उन्होंने सीएचआईए के महानिदेशक तथा उनकी टीम के सदस्यों द्वारा किये जा रहे कई सृजनात्मक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
सीएचआईए की अध्यक्ष सिस्टर क्लेटस डेसी ने बीमा स्कीम का उदघाटन करते हुए फादर टोमी थोमस को हेल्थ कार्ड प्रदान किया। उन्होंने कहा कि यदि अच्छी तरह से इस योजना का संचालन किया गया तो भारत में चिकित्सा बीमा क्षेत्र में व्यापक संभावनाएँ हैं तथा सबके लिए स्वास्थ्य के सपने को साकार करने में सफलता हासिल हो सकती है।
सौर ऊर्जा पहल का उदघाटन सीएचआईए की उपाध्यक्ष सिस्टर डेलिना लिंगदोह द्वारा किया गया। उन्होंने इस पहल को महान प्रयास कहते हुए कहा कि यह न केवल सदस्य संस्थानों को ऊर्जा के मामले में सम्पन्न बनायेगा अपितु पर्यावरण प्रेमी बनने में भी सहायता मिलेगी। उक्त समारोह में अनेक प्रोविंशियलों, सुपीरियरों, चाई संस्थान के कार्यकारी बोर्ड मेम्ब्रस तथा स्टाफ सदस्यों सहित नेशनल इंश्योरेन्स कम्पनी और थराइव टेक्नोलोजीस प्राईवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने भी भाग लिया।
आस्ट्रेलिया की सिस्टर डाक्टर सिस्टर मेरी ग्लावरोई ने 1943 में काथलिक हेल्थ एसोसियेशिन ओफ इंडिया की स्थापना की थी जो आज विश्व के बड़े गैर सरकारी संगठनों में से एक है।








All the contents on this site are copyrighted ©.