2012-05-02 11:30:05

सिकंदराबाद: कलीसिया संचालित स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी आरम्भ


सिकंदराबाद, 02 मई सन् 2012 (ऊका समाचार): भारतीय काथलिक स्वास्थ्य संघ "चाय" ने कलीसिया द्वारा संचालित संस्थाओं के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी तथा एक सौर ऊर्जा पहल का शुभारम्भ किया।

"खुशहाली एवं हरियाली" योजनाओं के तहत मंगलवार, पहली मई को सिकन्दराबाद स्थित "चाय" के मुख्यालय में उक्त दो पहलों का शुभारम्भ किया गया।

कलीसिया संचालित संस्थाओं में कार्यरत कोई भी सदस्य "चाय राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा" का लाभ उठा सकता है, इनमें पुरोहित, धर्मसंघी और धर्मसमाजी, गुरुकुल छात्र तथा अन्य कर्मचारी शामिल हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए, "चाय" के महानिदेशक, फादर. टोमी थॉमस ने कहा, "स्वास्थ्य बीमा कई मायनों में अद्वितीय है तथा इसका विकास हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है।"

उन्होंने कहा कि यह गरीब और मध्य आय वर्ग के लोगों के लिए वरदान 'साबित होगा।

समारोह की अध्यक्षता करनेवाले दिल्ली की महाधर्माध्यक्ष विन्सेन्ट एम. कोनचेसाओ ने कहा, "इस समय जब स्वास्थ्य देखभाल की लागत बेहद ऊँची है उक्त स्वास्थ्य बीमा विशेष रूप से लोगों के लिए फायदेमंद सिद्ध होगा।"

महाधर्माध्यक्ष कोनचेसाओं ने विभिन्न अभिनव कार्यक्रमों के लिए महानिदेशक और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की और उन सब के प्रति सफलता की मंगलकामना की।

"चाय" की अध्यक्षा सि. क्लीटस डेज़ी ने फादर टोमी थॉमस को एक स्वास्थ्य कार्ड पेश कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी योजना आरम्भ की। उन्होंने कहा कि यदि उचित ढंग से प्रशासित हो तो भारत में स्वास्थ्य देखभाल बीमा क्षेत्र की विशाल क्षमता है तथा यह 'सभी के लिए स्वास्थ्य' के सपने को पूरा कर सकता है।

इसी अवसर पर "चाय" ने एक सौर ऊर्जा पहल का भी शुभारम्भ किया।

सन् 1943 ई. में स्थापित भारत का काथलिक स्वास्थ्य संघ "चाय" आज विश्व के सर्वाधिक विशाल ग़ैरसरकारी संगठनों में से एक है।










All the contents on this site are copyrighted ©.