2012-05-02 11:28:07

वाटिकन सिटीः अफ्रीकी ख्रीस्तीयों की हत्या पर कार्डिनल स्कोला ने शोक व्यक्त किया


वाटिकन सिटी, 02 मई सन् 2012 (सेदोक): इटली में मिलान के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो स्कोला ने अफ्रीका में हिंसा के शिकार बनाये जा रहे ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के प्रति गहन संवेदना प्रकट की है।

सोमवार को मिलान महाधर्मप्रान्त ने एक विज्ञप्ति जारी कर नाईजिरिया तथा केनिया में नरसंहार का शिकार बनाये गये ख्रीस्तीयों के प्रति सहानुभुति दर्शाई तथा प्रभु ईश्वर से उनके लिये प्रार्थना की।

मिलान महाधर्मप्रान्तीय विज्ञप्ति में इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया कि आगामी माह मिलान में सातवाँ विश्व परिवार सम्मेलन होने जा रहा है जिसके लिये तैयारियों के बीच नाईजिरिया तथा केनिया से ख्रीस्तीयों के मारे जाने की दुखद ख़बर मिली है।

विगत दो वर्षों से नाईजिरिया में इस्लामी चरमपंथी दल ख्रीस्तीयों को हिंसा का निशाना बना रहे हैं जिसमें सैकड़ों लोग मारे गये हैं तथा कई गिरजाघर एवं ख्रीस्तीय आवास आग के हवाले कर दिये गये हैं। इस रविवार को ही नाईजिरिया के माईदुगुरी में एक गिरजाघर पर हमला किया गया जिसमें 19 ख्रीस्तीयों की हत्या हो गई।

मिलान महाधर्मप्रान्तीय विज्ञप्ति में कहा गया, "कार्डिनल स्कोला तथा महाधर्मप्रान्त के सभी विश्वासी विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पीड़ित ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के प्रति प्रेम और सहानुभुति का प्रदर्शन करते तथा निरर्थक हिंसा में मारे गये लोगों को प्रभु की करुणा के सिपुर्द कर प्रार्थनाओं में अपने सामीप्य का आश्वासन देते हैं।"

राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय अधिकारियों का महाधर्मप्रान्त ने आह्वान किया कि धर्म विरोधी हिंसा को विश्व से समाप्त करने के लिये वे ठोस उपाय करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.