2012-04-30 13:33:10

‘विकिपीडिया’ के संस्थापक ने "पाचेम इन तेर्रिस" की सराहना की


वाटिकन सिटी, 30 अप्रैल, 2012 (सीएनए) विकिपीडिया के संस्थापक जिम्मी वेल्स ने संत पापा जोन 23वें के ऐतिहासिक दस्तावेज़ "पाचेम इन तेर्रिस" की सराहना की है।

वाटिकन में सामाजिक विज्ञान के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति 27 अप्रैल से 1 मई तक चलने वाली 18वीं महासभा में बोलते हुए उन्हों कहा, "काथलिक कलीसिया कई अर्थों में पुरानी और परंपरावादी लगती है पर ‘पाचेम इन तेर्रिस’ दस्तावेज़ की की बातें कई अर्थों में आधुनिक हैं।

विदित हो कि ‘पाचेम इन तेर्रिस’ नामक दस्तावेज़ के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस 18वें अधिवेशन का आयोजन किया गया है।

11 अप्रैल सन् 1963 में लिखी गयी ‘पाचेम इन तेर्रिस’ दस्तावेज़ का शब्दिक अर्थ है "दुनिया में शांति"। संत पापा जोन 23वें इस दस्तावेज़ को दुनिया को उस समय दिया जब वे मृत्यु शय्या पर थे।

इस दस्तावेज़ को कलीसिया को देने के 2 महीने के बाद ही उनकी मृत्यु हो गयी।

‘पाचेम इन तेर्रिस’ के अनुसार सामाजिक व्यवस्था की शांति ही विश्व शांति का आधार है। विदित हो कि ‘न्युयोर्क टाइम्स’ नामक समाचार पत्र ने ‘पोचेम इन तेर्रिस’ की महत्ता को पहचानते हुए इसका प्रकाशन पूर्ण रूप से किया था।

















All the contents on this site are copyrighted ©.