2012-04-26 17:11:50

अमरीकी काथलिक विश्व भर में कलीसिया के पुर्नजागरण की अगुवाई करें


कोलम्बस ओहियो अमरीका 26 अप्रैल 2012 (सीएनएस) अमरीका में वाटिकन के राजदूत महाधर्माध्यक्ष कारलो मारिया विगानो ने कोलम्बस ओहियो में कहा कि संत पापा चाहते हैं कि अमरीका की काथलिक चर्च विश्वभर में काथलिकवाद के पुनर्जागरण करने के लिए अग्रिम पंक्ति में रहे।
उन्होंने परमधर्मपीठीय महाविद्यालय जोसेफिनियुम के गुरूकुल छात्रों तथा शुभचिंतकों को 23 अप्रैल को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वभर में सम्पूर्ण कलीसिया को पुर्नजीवित करने में अमरीका का काथलिक चर्च अगुवाई करे। यह महान काम है लेकिन इसके लिए आपके पास दृढ़ता और कृपा भी है। यह अमरीका की कलीसिया के लिए संत पापा का दर्शन है।
महाधर्माध्यक्ष विगानो ने अमरीकी चर्च का आह्वान करते हुए कहा कि वह अमरीका में सुसमाचार प्रचार करने के अपने मिशन से कहीं आगे बढ़कर जाये तथा न केवल तीसरी दुनिया के देशों में लेकिन यूरोपीय देशों के लिए भी मिशनरी बनें। अमरीका में धर्मसमाजी तथा पौरोहितिक जीवन के लिए बुलाहटों की संख्या में वृद्धि होने के सकारात्मक चिह्नों को देखते हुए उन्होंने कहा कि यूरोप में कुछ मायने में ईसाईयत ने अपनी शक्ति खो दी है तथा इसे उदाहरण की जरूरत है। यह संदेश उनके लिए विशेष रूप से है जो जोसेफिनुम गुरूकुल में पुरोहिताई के लिए अध्ययन कर रहे युवाओं के लिए है।
अमरीका के कोलम्बस ओहियो स्थित जोसेफिनियुम गुरूकुल संस्थान में इस समय 180 छात्र अध्ययन कर रहे हैं जो अमरीका के 29 धर्मप्रांतों के हैं। उनकी जातीय और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि अमरीकी कलीसिया की विविधता को प्रतिबिम्बित करती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.