2012-04-23 14:54:20

विरोधियों से मॉस्को की कलीसिया को बचाने के लिये रैली


मॉस्को, (एशियान्यूज़) कलीसिया के विश्वास को विरोधियों से बचाने के लिये हज़ारों लोगों ने मॉस्कों के पैट्रियार्क के आह्वान पर एक-दिवसीय रैली में भाग लिया।
एशियान्यूज़ के अनुसार करीब 40 हज़ार लोगों ने मॉस्को के कथीड्रल में आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर ‘पुस्सी रायट ग्रूप’ ने अपनी ‘पंक प्रार्थना’ की जिसमें उन्होंने पैट्रियार्क किरिल्ल और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ब्लाडिमीर पुतिन के घनिष्ट संबंध की आलोचना की। दल की तीन लड़कियों को ‘उपद्रवबाज़ी’ के आरोप में गिरफ़्तार भी कर लिया गया था।
इस प्रकार की घटना से राजनीति में चर्च की भूमिका पर आम लोगों में बहस छिड़ गयी है। रूसी ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के अध्यक्ष किरिल्ल ने कहा, "हम पर रूसी विरोधी ताकतों का आक्रमण हुआ है।"
कई लोगों का मानना है कि ‘पंक प्रार्थना’ और कुछ दूसरा नहीं वरन् ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के विरुद्ध ‘गुन्डागर्दी की एक श्रृंखला’ थी।














All the contents on this site are copyrighted ©.