2012-04-20 12:01:56

सिरियाः धार्मिक नेताओं से शांति अपील जारी करने का निवेदन


सिरिया, 20 अप्रैल सन् 2012 (सेदोक): सिरिया में परमधर्मपीठ के राजदूत महाधर्माध्यक्ष मारियो ज़ेनारी ने वाटिकन रेडियो से बातचीत में मंगलवार को बताया कि सिरिया में युद्ध विराम के बावजूद हिंसा जारी है तथा इसे रोकने लिये धार्मिक नेताओं द्वारा संयुक्त रूप से शांति की अपील जारी किया जाना नितान्त आवश्यक है।

महाधर्माध्यक्ष ज़ेनारी ने कहा, "एक नैतिक बल रूप में सिरिया में विद्यमान विभिन्न धर्मों के नेताओं को साहसपूर्वक लोगों के अन्तःकरणों को जगाना होगा तथा उन्हें हिंसा के दुखद परिणामों के प्रति सचेत कराना होगा।"

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने सुरक्षा समिति से आग्रह किया है कि सिरिया में युद्धविराम की निगरानी के लिये वह 300 संयुक्त राष्ट्र संघीय पर्यवेक्षकों के मिशन को अनुमति दे। युद्धविराम के बावजूद सिरिया के डियर इज़ोर, हॉम्स, आल्लेपो तथा इदलिब से हत्याओं एवं मुठभेड़ों की ख़बरें मिली हैं।

सुरक्षा समिति को पत्र लिखकर बान की मून ने आग्रह किया है कि 300 संयुक्त राष्ट्र संघीय पर्यवेक्षकों को कम से कम तीन माहों तक युद्धविराम की निगरानी के लिये प्रेषित किया जाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.