2012-04-19 14:54:16

पर्यावरण और आदिवासी हितों की रक्षा के लिये पुरस्कृत


मनीला, फिलीपीन्स, 19 अप्रैल, 2012 (एशियान्यूज़) फिलीपीन्स के ‘नैशनल कमीशन ऑन सोशल ऐक्शन जस्टिस एंड पीस’ (नास्सा) के सचिव फादर एडविन गरिग्वेज़ को उत्तर-पश्चिम फिलीपीन्स के आदिवासियों के बीच कार्य करते हुए पर्यावरण की रक्षा के लिये पुरस्कृत किया गया है।

पर्यावरण की रक्षा के लिये कार्य करने के लिये यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका के सान फ्रांसिस्को ऑपेरा हाउस में आयोजित एक भव्य समारोह में सोमवार 16 अप्रैल को प्रदान किया गया।

पुरस्कार ग्रहण करने के बाद काथलिक पुरोहित फादर गरिग्वेज़ ने कहा कि "एक काथलिक पुरोहित रूप में ग़रीबों और ज़रूरतमंदों की सेवा करना मेरा मिशन है और इसी लिये मैंने अपने को विकास के कार्यों के लिये समर्पित कर आदिवासियों, किसानों और मछुओं के अधिकारों के लिये कार्य किया।

फादर ने बतलाया कि उन्होंने वर्षों से स्थानीय आदिवासी ‘मानगियान’ के लिये कार्य किया और उन्होंने मुझे सिखलाया कि "प्रत्येक व्यक्ति को धरती की रक्षा करनी चाहिये क्योंकि धरती माता के समान है जिसके गर्भ से हमें जीवन प्राप्त होता है।"

उन्होंने बतलाया कि सन् 1990 ईस्वी में उन्होंने नोर्वे की निकेल कम्पनी का विरोध किया जो मिनदोरो के कलापान क्षेत्र में सरकारी अनुमति के बाद ज़मीन की खुदाई करना चाहते थे।

उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और चर्च के साथ मिलकर ‘अलामिन’ (अलाएंस अगेन्स्ट माइन्स) नामक एक संगठन बनाया और खुदाई का विरोध किया।

आखिर सन् 2002 में सरकार के आदेश पर पहाड़ों की खुदाई रोकी गया। फादर एडविन ने बतलाया कि खदानों की खुदाई रोकने के लिये उसने नोर्वे का दौरा किया था और वहाँ की पार्लियामेंट को संबोधित किया था। उन्होंने सन् 2009 ईस्वी में फिलीपीन्स के पर्यावरण विभाग के कार्यालय के समक्ष 11 दिवसीय भूख हड़ताल की थी।

विदित हो कि आन्दोलन के दौरान कई बार उन्हें और उसके सहयोगियों को मौत की धमकियाँ भी प्राप्त हुई थी। सन् 2010 में रिकार्डो गनद नामक गाँव के मुखिया की हत्या भी कर दी गयी थी।

एक क्रिश्चियन वकील मोनसोद का कहना है कि देश में 31 मुख्य खदान कम्पनियाँ निकेल, सोना और ताँबे की खुदाई करती हैं। इन कम्पनियों को तबतक ही खदानों में काम करने की अनुमति मिलनी चाहिये जब तक वे स्थानीय लोगों के विकास में सहायक होती हैं।













All the contents on this site are copyrighted ©.