2012-04-19 14:55:28

ईसाई महिला को अपमानित किया गया


फैसलाबाद, 19 अप्रैल, 2012(एशियान्यूज़) पाकिस्तान के फैसलाबाद में एक काथलिक महिला को इसलिये मारा-पीटा और अपमानित किया गया क्योंकि उसके परिवारवाले ‘शिष्ट कपड़े’ पहनते थे।
घटना के अनुसार दो मुस्लिम ज़मीनदारों साज़ीद अली और अबिद अशान के निर्देश पर ज़मीन माफिया के कुछ गुंडों ने 5 बच्चों की माँ 42 वर्षीय शामीन बीबी के साथ मारपीठ की और उस निर्वस्त्र किया।
जब उसके 22 वर्षीय पुत्र नाकशाक मसीह ने अपनी माँ को बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी वार किया गया पर वह बाल-बाल बच गया।
ज़मीन माफिया के लोगों ने बताया कि वे नहीं चाहते कि ईसाई सलीके से कपड़े पहनें। वे नहीं चाहते हैं कि ईसाई त्योहार और रविवार को ‘अच्छे वस्त्र’ पहनें।
उनका कहना है कि ईसाई दूसरे दर्ज़े के नागरिक हैं और वे जानवरों से बेहत्तर नहीं है इसलिये उन्हें शिष्ट कपड़े पहनने नहीं दिया जायेगा।
जब शामीन बीबी ने इसकी शिकायत थाने में की तो पुलिस ने दोषियों को गिरफ़्तार किया पर एक सप्ताह के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
एशियान्यूज़ से बातें करते हुए एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि ज़मीदारों के दिल मे ईसाइयों के लिये कोई जगह नहीं है, वे अपनी धन-सम्पति का दुरुपयोग करते हैं और ईसाइयों की कोई कद्र नहीं करते। उन्हें विरोध करने का नतीज़ा बुरा होता है।
स्थानीय पल्ली पुरोहित याकुब युसफ ने कहा कि ज़मीदार सामाजिक अन्याय और फूट की नीति द्वारा ये समाज पर अपना दबदबा बनाये रहते हैं और कमजोर दबके के लोगों को सताते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.