2012-04-16 14:23:29

संत पापा का 85वाँ जन्म दिन


वाटिकन सिटी, 16 अप्रैल, 2012 (एपी) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अपने 85वें जन्मदिन के अवसर पर लोगों से अपील की वे प्रार्थना करें ताकि ईश्वर उन्हें कलीसिया द्वारा सौंपे गये दायित्व को पूरा करने की शक्ति प्रदान करें।
संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्रित हज़ारों तीर्थयात्रियों और विश्वासी भक्तों को संबोधित कर रहे थे।
विदित हो कि 16 अप्रैल सोमवार को संत पापा 85 वर्ष के हो गये और अगले गुरुवार 19 अप्रैल को उनके पोप काल का सातवाँ साल पूरा हो जायेगा।
ग़ौरतलब है कि अपने उम्र के हिसाब से संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें का स्वास्थ्य सराहनीय है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से अभी तक अपने पूर्वनिर्धारित कोई भी कार्य को स्थगित नहीं किया है।
हाल में मेक्सिको और क्यूबा की 6 दिवसीय यात्रा के समय उन्होंने पहली बार चलने के लिये एक बेंत का सहारा लिया। यद्यपि मेक्सिको की लम्बी यात्रा और पवित्र सप्ताह की धर्मविधि पूरा करते हुए वे थके नज़र आये पर उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है।
संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अब धन्य संत पापा जोन पौल से उम्र में बड़े हो गये हैं। 2 अप्रैल सन् 2005 ईस्वी को धन्य जोन पौल द्वितीय की जिस आयु में उनकी मृत्यु हुई उस उम्र को संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने पार कर लिया है।
ध्यान रहे 300 साल के इतिहास में सिर्फ 6 संत पापाओं ने 85 साल से अधिक आयु तक संत पापा रूप में कार्य किया है।
उनमें संत पापा इन्नोसेंट और संत पापा पीयुस नवें 85 वर्ष, क्लेमेंट दसवें 86, संत पापा क्लेमेंट सातवें 87 और संत पापा लेओ अष्टम् ने 93 वर्षों तक पोप रूप में अपनी सेवायें दीं।



















All the contents on this site are copyrighted ©.